मिलिंद सोमन की माँ 78 साल में भी है फिटनेस आइकॉन
By: Kratika Wed, 17 May 2017 1:56:00
Source: AAjtak
अपनी फिटनेस के लिए मिलिंद सोमन यूथ के बीच काफी फेमस हैं लेकिन उनकी इस
फिटनेस का राज क्या है ये शायद आपको उनकी मां ऊषा सोमन ही बता सकती है।
हाल ही में मदर्स डे के मौके पर मिलिंद सोमन की मां ने प्लैंक चैलेंज लिया
और 78 साल की उम्र में उन्होंने पूरे 1 मिनट 20 सेकेंड तक खुद को होल्ड
करके रखा. उनके इस फिटनेस वीडियो को मिलिंद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर
किया है जो उनके फैंस के बीच काफी वायरल हो रहा है।
बता दें कि इससे पहले भी जब मिलिंद सोमन ने पिछले साल मैराथन में हिस्सा
लिया था तब मिलिंद की मां ऊषा सोमन भी उनके साथ दौड़ती नजर आईं थी. वो भी
नंगे पैर और साड़ी पहनें।
मिलिंद की मां बायोकेमिस्ट हैं और टीचर भी रह चुकी हैं. हालांकि ये कोई
पहला मौका नहीं है जब उन्होंने अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया है. दो साल
पहले भी ऊषा ने Mumbai Oxfam Trailwalker के लिए 48 घंटे में 100 किलोमीटर
की दूरी तय की थी. इस दौरान उन्होंने न कोई मेडिकल हेल्प ली थी और न ही कोई
असिस्टेंस।