जयपुर : मालगाड़ी से टकराकर हुई बुजुर्ग की मौत, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहा शव

By: Ankur Fri, 22 Jan 2021 8:34:57

जयपुर : मालगाड़ी से टकराकर हुई बुजुर्ग की मौत, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहा शव

जयपुर में खिरणी फाटक के पास ट्रेन हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग ट्रेन से टकरा गया और उसका शव डेढ़ घंटे तक वहीँ पटरियों पर पर पड़ा रहा। इस बीच ट्रैक से एर्नाकुलम जा रही ट्रेन भी गुजरी। हालांकि, लोगों की भीड़ और उनके इशारे पर शव के ऊपर से आधी गुजरने के बाद चालक ने ट्रेन रोक दी। बाद में ड्राइवर ट्रेन को पीछे ले गया। करीब 40 मिनट तक ट्रेन वहीं रुकी रही।

हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। काफी देर तक पुलिस नहीं आई तो लोगों ने शव को ट्रैक पर ही कपड़े से ढक दिया। शव को जीआरपी पुलिस ही मौके से हटा सकती थी, इसलिए शव करीब डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर ही पड़ा रहा।

सूचना पर रेलवे पुलिस (जीआरपी) और झोटवाड़ा पुलिस के जवान सुरेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब 11 बजे का है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग की मालगाड़ी से टकराने के बाद मौत हुई। मृतक के सिर पर चोट के गहरे निशान हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बुजुर्ग पटरी के पास खड़ा होगा और तब ही वह ट्रेन से टकरा गया होगा।

मृतक के पास कोई आईडी कार्ड या ऐसे कागजात नहीं मिले, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। इसके अलावा आसपास के लोगों से जब पूछताछ की तो कोई भी उसे कोई पहचान नहीं सका। ऐसे में बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए SMS अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़े :

# जयपुर : कोरोना के चलते फीका रहेगा इस बार का गणतंत्र दिवस, नहीं होगा सम्मान कार्यक्रम

# उदयपुर : पुलिस ने किया साइकिल-जूते चोर गिरोह का पर्दाफाश, कोई FIR नहीं कराता इसलिए करते चोरी

# अलवर : शटर काट एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, एक दिन पहले ही डले थे 6 लाख रूपए

# नागौर : पोस्टमार्टम के बाद हुआ 11 मोरों की मौत का खुलासा, भोजन नली में अटके अनाज के दाने

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com