‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए आज से पश्चिम बंगाल के हर जिले में दो दिन तक धरना देगी ममता बनर्जी की पार्टी

By: Pinki Thu, 07 Feb 2019 08:15:05

‘लोकतंत्र को बचाने’ के लिए आज से पश्चिम बंगाल के हर जिले में दो दिन तक धरना देगी ममता बनर्जी की पार्टी

मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सीबीआई (CBI) और केंद्र सरकार (Modi Government) के खिलाफ अपना धरना खत्‍म तो कर दिया लेकिन अब उनकी पार्टी प्रदेश के हर जिले में आज (7 फरवरी) से दो दिनी धरना देने का फैसला लिया है। ‘लोकतंत्र को बचाने’ तथा संविधान को कुचलने की केंद्र की बीजेपी सरकार की कोशिश को परास्त करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में धरना देगी। बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बात करते हुए तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और राज्य सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि गुरुवार को हर जिला मुख्यालय पर सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक धरना दिया जाएगा और शुक्रवार को उप संभागों में ऐसा ही प्रदर्शन होगा।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) के खिलाफ बलपूर्वक कोई कार्रवाई करने से रोके जाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने मंगलवार शाम को अपना धरना समाप्त कर दिया लेकिन कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) को सत्ता से बाहर करने तक उनकी जंग जारी रहेगी। सीबीआई (CBI) द्वारा कुमार से पूछताछ की कोशिश के बाद रविवार शाम को नाटकीय अंदाज में धरने की शुरुआत करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय के 'अनुकूल' आदेश के बाद समान विचारों वाले राजनीतिक दलों के नेताओं से परामर्श के बाद अपना धरना खत्म कर रही हैं। तेदेपा अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ धरना स्थल पर खड़ी ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने समर्थकों की भीड़ के समक्ष कहा, मैं छोड़ूंगी नहीं, मोदी हटाओ, देश बचाओ। ममता बनर्जी ने अदालत के फैसले को संविधान की जीत बताया।

उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की भी जीत है। इसके साथ ये भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सकारात्मक है। अगले हफ्ते वो इस मुद्दे को देश की राजधानी में उठाएंगी। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि केंद्र सरकार सभी एजेंसियों को अपने नियंत्रण में रखना चाहती है। इसके साथ ही राज्य की एजेंसियों पर न केवल नियंत्रण स्थापित करने की कोशिश की जा रही है। बल्कि राज्य एजेंसियों को डराया भी जा रहा है। पीएम मोदी (PM Modi) अपने पद से आप इस्तीफा दीजिए और गुजरात है। गुजरात में एक आदमी और एक पार्टी की सरकार है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com