ममता बनर्जी पर हमलावर हुई भाजपा, कहा - एक पुलिस कमिश्नर भी राजनेताओं के साथ धरने पर बैठा है...? इसका क्या अर्थ है
By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Feb 2019 5:18:07
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का धरना लगातार जारी है। ममता के धरने पर भाजपा (BJP) ने बंगाल सरकार (Bengal Government) पर करारा हमला बोला है और ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) पर भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि धरने पर बैठकर अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रही हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'एक पुलिस कमिश्नर भी राजनेताओं के साथ धरने पर बैठा है...? इसका क्या अर्थ है...? एक आरोपी धरने पर बैठकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर चल रही हैं।'
रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि सीबीआई इस बात की भी जांच करेगी कि इसमें कौन-कौन से लोग शामिल हैं। रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा, '2014 में राहुल गांधी ने एक बयान देते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में चिटफंड घोटाले में 20 लाख लोगों के साथ लूट हुई है। हमने 26 मई 2014 सरकार बनाई। इसलिए नारदा, शारदा स्कैम हमसे पहले शुरू हो गए थे।'
Union Minister Ravi Shankar Prasad: In 2014 Congress tweeted Rahul Gandhi's statement that 20 lakh ppl lost their money in chit fund scam in West Bengal. We took oath on May 26,2014 so all these inquiries in Narada, Saradha scams started before us pic.twitter.com/xZYA2o68NF
— ANI (@ANI) February 4, 2019
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस घोटाले में टीएमसी के कद्दावर नेता मदन मित्रा गिरफ्तार हुए, सुदीप बंदोपाध्याय गिरफ्तार हुए और कई महीने जेल में रहे। दो एमपी भी गिरफ्तार हुए। इसके बावजूद ममता ने कोई टिप्पणी नहीं की। आखिर पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) में ऐसी क्या बात है कि ममता धरने पर बैठ गईं। ऐसी संदेहास्पद स्थिति है कि लगता है कि राजदार बहुत कुछ जानता है और राजदार को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि टीएमसी के द्वारा गलतबयानी की जा रही है। सीबीआई ने पुलिस कमिश्नर को तीन बार समन भेजा था। जांच एजेंसी को यह पावर है कि वह किसी को पूछताछ के लिए बुलाए। तीन बार समन गया लेकिन वे पेश नहीं हुए। हर बार अलग-अलग बहाना बनाया। जब सीबीआई ने डीजीपी से कहा कि हमारी मदद करिये तो पुलिस की ओर से कहा गया कि अधिकतर जांच अधिकारी या तो रिटायर हो गए या दूसरी जगह पोस्टेड हैं। इसके बाद सीबीआई ने आगे का ब्योरा मांगा, लेकिन नहीं दिया गया।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस मामले में एक और रोचक बात है। जब बार-बार प्रेशर पड़ा तो कहा गया कि हम लोग एक बैठक कर लेते हैं। यह कोई तमाशा है क्या? बार-बार कहा जा रहा है कि सीबीआई बिना वारंट के कैसे चले आई, लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि पहले तीन बार समन के बावजूद पुलिस कमिश्नर पेश क्यों नहीं हुए। पुलिस को पावर है कि बिना वारंट के गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि हमारा स्पष्ट आरोप है कि ममता बनर्जी स्वयं और उनकी सरकार भ्रष्ट लोगों को बचा रही है, ताकि घोटाले की जांच न हो सके। इस बात की बहुत आशंका है कि जब राजीव कुमार एसआईटी के प्रमुख थे तो बड़ी संख्या में सबूतों को या तो नष्ट किया गया या छेड़छाड़ की गई।
West Bengal CM Mamata Banerjee attend a West Bengal Police and Kolkata Police event. Kolkata Police Commissioner Rajeev Kumar also present. pic.twitter.com/zyFgfzJwHa
— ANI (@ANI) February 4, 2019
West Bengal: TMC workers protest against PM Narendra Modi and Central govt over CBI issue in Kolkata. pic.twitter.com/gg7w2MLusR
— ANI (@ANI) February 4, 2019
गठबंधन पर हमला
प्रसाद ने कहा कि गठबंधन के जितने सिपाही हैं वे कहीं न कहीं जांच के दायरे में हैं। राहुल गांधी भी बेल पर हैं। हकीकत किसी से छिपी नहीं है। हमारा स्पष्ट कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की बढ़ती ताकत से घबरा गई हैं। पीएम की जबरदस्त सभा हुई। हमारे नेताओं को रैली के लिए परमिशन नहीं मिल रही है। पीएम के कार्यक्रम को नहीं रोक सकते हैं, तो उनके सभास्थल की जगह को ही छोटा कर दिया। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनावों में क्या हुआ, यह पूरे देश ने देखा। इसके बावजूद बदलाव की बयार बह रही है। ममता अपने आप को गठबंधन का नेता पेश कर रही हैं, लेकिन मायावती और राहुल का क्या होगा। इसके अलावा भी कई छोटे-बड़े नेता हैं। भ्रष्टाचार के सामने जांच एजेंसी नहीं झुकनी चाहिए। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी नहीं झुकेंगे। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़े हैं। ममता बनर्जी ने यह पहली बार नहीं किया है। वह पहले कह चुकी हैं कि मुझे भारतीय सेना में विश्वास नहीं है। रॉ की आलोचना कर चुकी हैं। सीआरपीएफ का भी विरोध किया है। सीएजी का भी सहयोग नहीं किया है और चुनाव आयोग के साथ जो करती हैं वो सबको पता है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि टीएमसी लोकतंत्र का गला घोट रही है। याद करिये, जब मोदी जी सीएम थे और उस समय उनके खिलाफ कैसा कैंपेन चलाया गया। क्या कभी मोदी जी ने सीएम रहते कहा कि मैं सीबीआई को गुजरात में घुसने नहीं दूंगा।