अजित पवार ने शानदार टाइमिंग के साथ 21 मिनट में किए 21 ट्विट, शरद पवार ने अपने अंदाज में दिया जवाब

By: Pinki Mon, 25 Nov 2019 11:15:15

अजित पवार ने शानदार टाइमिंग के साथ 21 मिनट में किए 21 ट्विट, शरद पवार ने अपने अंदाज में दिया जवाब

महाराष्ट्र की राजनीति आज सुप्रीम कोर्ट के दरवाजे पर खड़ी है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीजेपी (BJP) के सरकार गठन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई आज सोमवार के लिए स्थगित कर दी थी। अब सोमवार को सुबह 10:30 बजे मामले की सुनवाई शुरू की गई है। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह अदालत में अजित पवार का पक्ष रखेंगे। कांग्रेस की ओर से भी रणदीप सुरजेवाला, कपिल सिब्बल समेत बड़े नेता अदालत पहुंच गए हैं। वही दूसरी तरफ सभी राजनीतिक दल हुमत के नंबर होने की बात कह रहे हैं लेकिन डिप्टी सीएम अजित पवार की गतिविधियों के चलते कोई भी फ्रंटफुट पर नहीं खेल रहा है।

डिप्टी सीएम बनने के एक दिन बाद यानी रविवार को अजित पवार ने एक बार फिर महाराष्ट्र में सियासी समीकरण साधने वालों को सकते में डाल दिया। ट्विटर के जरिए अजित पवार ने जो पठकथा रची, उससे अटकलों का बाजार गरमा गया। अजित पवार 22 नवंबर के बाद रविवार को वो ट्विटर पर एक्टिव हुए। अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने परिचय को अपडेट करते हुए नाम के नीचे पद के स्थान पर उप-मुख्यमंत्री महाराष्ट्र लिखा है।

अजित पवार ने 21 मिनट के अंदर बीजेपी के फेवर में 21 रिट्वीट किए, जबकि शाम 5:02 बजे दो ट्वीट NCP के साथ होने को लेकर किया। ये सभी पोस्ट ट्विटर वेब ऐप के जरिए किए गए थे। वहीं, 22 नवंबर से पहले उन्होंने ज्यादतर ट्वीट आईफोन से किए थे। अजित पवार ने ट्विटर वेब ऐप के जरिए रविवार की शाम को बीजेपी के फेवर वाले 21 ट्वीट में करीब 163 शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं, 5:02 बजे शाम को NCP को लेकर किए गए दो ट्वीट में करीब 63 शब्द लिखे गए थे।

बता दें कि इसी महीने ट्विटर ने एक नया फीचर रोलआउट किया था। इसके जरिए यूजर्स अपने ट्वीट्स को शेड्यूल कर सकते हैं। इस फीचर को फिलहाल ट्विटर वेब ऐप पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, अजित पवार ने रविवार को ट्विटर वेब ऐप के जरिए ही सभी 23 पोस्ट किए थे। ऐसे में उनके ट्वीट्स से उनके स्टैंड का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है।

ajit pawar ncp,ncp leader ajit pawar,ajit pawar statement,ajit pawar statement on twitter,ajit pawar news,maharashtra govt news,sharad pawar,sharad pawar news in hindi,news,news in hindi ,अजित पवार,शरद पवार,एनसीपी

उन्होंने अपने आखिरी के दो ट्विट किए पहले में लिखा कि शरद पवार (Sharad Pawar) साहब ही हमेशा हमारे नेता रहेंगे। मैं एनसीपी (NCP) में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा। एनसीपी और बीजेपी का गठबंधन अगले पांच साल जनता के हित का काम करेंगे, एक स्थिर सरकार बनेगी। बिलकुल भी घबराने की ज़रुरत नहीं है, सबकुछ ठीक है बस आप लोगों को थोड़ा संयम बरतना होगा।

अजित पवार ने दूसरे ट्वीट में लिखा, यहां चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, यहां सब कुछ ठीक है। हालांकि थोड़े से धैर्य की जरूरत है। पवार ने ट्वीट किया, 'चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ बढ़िया है। बस थोड़े धैर्य की जरूरत है, आपके समर्थन के लिए आप सभी का बहुत आभार।'

शरद पवार का पलटवार


अजित पवार के ट्वीट के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपने अंदाज में ट्विटर पर जवाब दिया। शरद पवार तुरंत ट्वीट कर दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की बात को काटते हुए कहा कि अजित पवार का बयान झूठा और भ्रम फैलाने के लिए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com