महाराष्ट्र: अजित पवार ने कहा - हमेशा NCP में ही रहूंगा, शरद पवार का पलटवार, कहा - बयान झूठा

By: Pinki Sun, 24 Nov 2019 9:23:41

महाराष्ट्र: अजित पवार ने कहा - हमेशा NCP में ही रहूंगा, शरद पवार का पलटवार, कहा - बयान झूठा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी उठापटक जारी है। वही सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि एनसीपी के बागी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को पार्टी के अन्‍य विधायकों का समर्थन पत्र कैसे हासिल हुआ, जिसे उन्‍होंने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी (Bhagat Singh Koshyari) को सौंपा। इसके तत्‍काल बाद राज्‍य से राष्‍ट्रपति शासन (President’s Rule) महाराष्ट्र हटाकर देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) को मुख्‍यमंत्री (CM) और अजित पवार को उपमुख्‍मंत्री (Deputy CM) पद की शपथ दिला दी गई। वही इन सबके बीच आज अजित पवार (Ajit Pawar) ट्विटर पर सक्रिय हो गए हैं। अजित पवार की बात की जाए तो 22 नवंबर के बाद रविवार को वो ट्विटर पर एक्टिव हुए। अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं का ट्विटर पर आभार व्यक्त किया। इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने परिचय को अपडेट करते हुए नाम के नीचे पद के स्थान पर उप-मुख्यमंत्री महाराष्ट्र लिखा है। दरअसल, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप-मुख्यमंत्री बने अजीत पवार को सोशल मीडिया पर बधाई दी थी।

इसके कुछ ही देर बाद अजित पवार ने ट्वीट कर कहा- शरद पवार (Sharad Pawar) साहब ही हमेशा हमारे नेता रहेंगे। मैं एनसीपी (NCP) में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा। एनसीपी और बीजेपी का गठबंधन अगले पांच साल जनता के हित का काम करेंगे, एक स्थिर सरकार बनेगी। बिलकुल भी घबराने की ज़रुरत नहीं है, सबकुछ ठीक है बस आप लोगों को थोड़ा संयम बरतना होगा।

एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) के भतीजे अजित पवार शनिवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन रविवार को अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं। बीजेपी के जिन-जिन नेताओं ने अजित पवार को उनके उपमुख्यमंत्री पद के लिए बधाई दी थी लगभग उन सभी बीजेपी नेताओं को अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल से धन्यवाद कहा है। अजित पवार ने महज 5-7 मिनट में ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को अपने ट्विटर हैंडल से धन्यवाद कहा है।

अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सदानंद गौड़ा, मुख़्तार अब्बास नकवी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है।

अजित पवार ने दूसरे ट्वीट में लिखा, यहां चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, यहां सब कुछ ठीक है। हालांकि थोड़े से धैर्य की जरूरत है। पवार ने ट्वीट किया, 'चिंता की कोई बात नहीं है, सब कुछ बढ़िया है। बस थोड़े धैर्य की जरूरत है, आपके समर्थन के लिए आप सभी का बहुत आभार।'

अजित पवार के ट्वीट के बाद एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने भी अपने अंदाज में ट्विटर पर जवाब दिया। शरद पवार तुरंत ट्वीट कर दो टूक कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की बात को काटते हुए कहा कि अजित पवार का बयान झूठा और भ्रम फैलाने के लिए है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com