भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर!

By: Pinki Mon, 21 Jan 2019 09:54:35

भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी करीना कपूर!

चर्चा है कि फिल्म एक्ट्रेस करीना कपूर भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। उन्हें कांग्रेस से टिकट दिए जाने की खबरे है। करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि वे हार गए थे। भोपाल के कुछ स्थानीय नेता बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल करीना को भोपाल से सांसद बनते देखना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इच्छा हाईकमान राहुल गांधी को बताई है। इसके पीछे उनका तर्क यही है कि अगर भोपाल सीट बीजेपी से छीनना है तो ऐसा ही कोई चेहरा कांग्रेस को यहां से उतारना होगा। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। यही वजह है कि उनका मानना है पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह, पटौदी खानदान के प्रभाव और करीना के ग्लैमर से आगामी लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट जीती जा सकती है। भोपाल में युवा मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। करीना वोट खींचने का माद्धा रखती हैं। भोपाल के नवाबी खानदान से अब उनका ताल्लुक है। भोपाल में अल्प संख्यक वोट ज़्यादा हैं, इसका भी फायदा पार्टी को मिलेगा।

madhya pradesh,bhopal,lok sabha election 2019,Kareena Kapoor,congress,congress candidate ,मध्य प्रदेश,भोपाल,करीना कपूर,लोकसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव 2019

करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी 1991 में भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। राजीव गांधी ने उन्हें टिकट दिया था और प्रचार के लिए भोपाल आए थे। हालांकि पटौदी चुनाव हार गए थे। इन नेताओं का नेतृत्व पार्षद गुड्डू चौहान कर रहे हैं।

madhya pradesh,bhopal,lok sabha election 2019,Kareena Kapoor,congress,congress candidate ,मध्य प्रदेश,भोपाल,करीना कपूर,लोकसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव 2019

इन नेताओं करीना के ससुर नवाब मंसूर अली खान के जरिए करीना का भोपाल कनेक्शन जोड़ा है। करीना को टिकट देने की मांग शहर के कुछ पार्षदों ने की है। पार्षदों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और सीएम कमलनाथ के सामने ये सुझाव रखा है। कांग्रेस पार्षदों ने दलील दी है कि बीजेपी के अभेद्य किले में सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए। करीना ही यहां भाजपा को हरा सकती हैं। पार्षदों ने कहा है कि यही सबसे सही मौका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com