शाह ने किया एलान, वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे एनडीए उम्मीदवार

By: Pinki Mon, 01 Apr 2019 5:17:59

शाह ने किया एलान, वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे एनडीए उम्मीदवार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा के एक दिन बाद एनडीए ने भी अपना उममीदवार तय कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि एनडीए की तरफ से भारत धर्म जन सेना (BDJS) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली उम्मीदवार होंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'वायनाड सीट से भारत धर्म जन सेना के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली एनडीए के उम्मीदवार होंगे। तुषार वेल्लापल्ली बेहद डायनामिक युवा नेता हैं। वे विकास और सामाजिक न्याय की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी मदद से एनडीए केरल में एक राजनीतिक विकल्प के रूप में उभरेगी।'

बता दें कि वायनाड से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उम्मीदवार हैं। वेल्लापल्ली नातेसन ने 2015 में केरल में भारत धर्म जन सेना का गठन किया था जिसके अध्यक्ष अब उनके बेटे तुषार वेल्लापल्ली हैं। यह केरल में एनडीए का एक घटक दल है। भाजपा की रणनीति राहुल के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारकर बाजी पलटने की है।

कांग्रेस ने कल कहा था कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के अमेठी के साथ-साथ वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे। राहुल पहली बार किसी दक्षिण भारतीय राज्य से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी भी दक्षिण का रुख कर चुके हैं। राहुल के नाम का एलान उस समय हुआ जब वह रविवार को दक्षिण भारत के दौरे पर थे। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी हमेशा से कहते आए हैं कि अमेठी उनका कार्यक्षेत्र रहा है और रहेगा, लेकिन दक्षिण भारत से लगातार आ रही मांगों के बाद यह निर्णय लिया गया है। आज केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने कहा कि राहुल गांधी 4 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा, 'राहुल गुरुवार सुबह पहुंचेंगे और वायनाड के लिए रवाना होंगे। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले वह एक रोड शो करेंगे।

चांडी ने कहा कि राहुल की उम्मीदवारी के कारण दक्षिण भारत में पूरा चुनावी परिदृश्य काफी बदल गया है। उन्होंने कहा, 'राहुल के वायनाड आने से एक जोरदार व स्पष्ट संदेश जाता है कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो पूरे देश को एक रूप में देखती है। उनकी उम्मीदवारी केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कांग्रेस की सफलता को बढ़ाएगी।' वायनाड जिला कर्नाटक और तमिलनाडु दोनों के साथ सीमा साझा करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com