शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को दी सलाह, कहा- माननीय आउटगोइंग सरजी अपने भाषण में तो..

By: Pinki Wed, 03 Apr 2019 09:45:50

शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी को दी सलाह, कहा- माननीय आउटगोइंग सरजी अपने भाषण में तो..

बीजेपी (BJP) के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी को सलाह देते हुए एक साथ तीन ट्वीट किये। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि माननीय आउटगोइंग सरजी (PM Modi) , अपने भाषणों के बाद अपनी वाहवाही कराने के लिए विभिन्न चैलन और प्रायोजित जनता के पीछे पैसे खर्च करना बंद कीजिए। आपके भाषण में हमेशा से तथ्यों की कमी रही है।

वहीं दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न (Shatrughan Sinha) ने कहा कि इन दिनों तो आप लोगों को हद से ज्यादा चिड़चिड़ा बना दे रहे हैं। मैं आपके द्वारा किए जाने वाले ईवीएम गड़बड़ी और आपके घमंड के बावजूद मैं आपका हितैषी हूं। अब इस ऐन मौके पर मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा कि आप सीधे हो जाएं और सीधे ही चलें।

शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम को सलाह देते हुए कहा कि आप पेज न्यूज चैनल पर ना जाएं। आपको वास्तविक प्रेस कांफ्रेंस पर जाना चाहिए। जहां रवीश कुमार और प्रसून वाजपेयी जेसै पत्रकार होते हैं। जिन्हें खरीदा नहीं जा सकता है और वह आपसे राष्ट्र की रुचि से जुड़े सही सवाल पूछेगें। ऐसे प्रेस के पास जाना चाहिए जो चमचे ना हो और जिन्हें चुप नहीं कराया जा सकता।

बता दे, कि यह पहला मौका नहीं है जब शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर हमला बोला हो। इससे पहले बीजेपी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का टिकट न देने के फैसले को 'अपमानजनक और शर्मनाक' बताया था। साथ ही कहा था कि ऐसी उम्मीद 'वन मैन शो और टू मैन आर्मी के तानाशाही शासन' से ही की जा सकती है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में डिप्टी प्राइम मिनिस्टर रहे आडवाणी 75 साल से उम्र वाले पार्टी के उन 10 नेताओं में शामिल हैं, जिनका इस बार टिकट काटा गया है। आडवाणी की संसदीय सीट गांधीनगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को उतारा गया है। अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com