बंगाल में EC के फैसले पर विपक्ष एकजुट, ममता ने कहा 'शुक्रिया', बोलीं - जनता देगी जवाब

By: Pinki Thu, 16 May 2019 3:20:00

बंगाल में EC के फैसले पर विपक्ष एकजुट, ममता ने कहा 'शुक्रिया', बोलीं - जनता देगी जवाब

पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा पर सियासत गरमाती जा रही है। बुधवार को चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए बंगाल की 9 सीटों पर चुनाव प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से रोक लगा दी है। वही चुनाव आयोग के इस कदम पर पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा है।

यह पक्षपातपूर्ण है, और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है : मायावती

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने चुनाव आयोग के इस कदम को बीजेपी का दबाव बताया है। वही बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने कहा, 'बंगाल में पीएम मोदी की दो रैलियां हैं, प्रचार पर सुबह से क्यों नहीं बैन लगाया गया। चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।'

मायावती ने कहा, 'चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से प्रतिबंध लगाया है, क्योंकि प्रधानमंत्री की दिन के वक्त दो रैलियां हैं... अगर उन्हें प्रतिबंध लगाना ही था, तो आज सुबह से ही क्यों नहीं...? यह पक्षपातपूर्ण है, और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है...

'लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन' : कांग्रेस


कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज 'लोकतंत्र के इतिहास का काला दिन' है क्योंकि आयोग ने प्रक्रिया का पालन नहीं करते हुए सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को रैलियों की इजाजत दी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, 'लोकतंत्र के इतिहास में आज काला दिन है। पश्चिम बंगाल पर चुनाव आयोग के आदेश में अनुच्छेद 14 और 21 के अंतर्गत जरूरी प्रक्रिया का अनुपालन नहीं हुआ है तथा आयोग ने सबको समान अवसर देने के संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन भी नहीं किया। यह संविधान के साथ किया अक्षम्य विश्वासघात है।'

चुनाव आयोग कल तक का इंतजार क्यों कर रहा : अहमद पटेल

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, 'अगर बंगाल में स्थिति इतनी ही खराब है तो चुनाव प्रचार रोक दिया जाना चाहिए। चुनाव आयोग कल तक का इंतजार क्यों कर रहा है? क्या इसलिए ऐसा किया जा रहा है कि कल प्रधानमंत्री की रैलियां होनी हैं? क्या यह अप्रत्याशित नहीं है कि चुनाव आयोग यह दावा कर रहा है कि पश्चिम बंगाल में यह अप्रत्याशित परिस्थिति है, लेकिन वह फिर भी प्रधानमंत्री की चुनावी सभाएं संपन्न होने की प्रतीक्षा कर रहा है?'

ममता ने कहा 'शुक्रिया', बोलीं - जनता देगी जवाब

वही बंगाल मामले पर समर्थन करने के लिए ममता बनर्जी ने बाकी दलों के नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा, 'मायावती, अखिलेश यादव, कांग्रेस, चंद्रबाबू नायडू और बाकी सभी लोगों को हमारा और बंगाल के लोगों का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। बीजेपी के दबाव में चुनाव आयोग ने जो पक्षपाती फैसला किया है वह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी।'

वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में हिंसा की वजह शाह थे, उन्हें आयोग ने कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं भेजा। ममता ने मोदी पर तंज कसा कि वे अपनी पत्नी का ध्यान नहीं रख पाए, देश का ख्याल क्या रखेंगे? ममता बनर्जी ने कहा, 'चुनाव आयोग को कोलकाता की हिंसा के लिए अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है, अनुच्छेद 324 लगाना अप्रत्याशित, असंवैधानिक और अनैतिक है। इस तरह का चुनाव आयोग कभी नहीं देखा, इसमें आरएसएस के लोग भरे पड़े हैं। आयोग ने पीएम मोदी को अपनी दो रैलियां खत्म करने का समय दिया है।' उन्होंने कहा, "बाहर से गुंडे लाए गए। उन्होंने भगवा पहनकर हिंसा फैलाई। ये ऐसी ही हिंसा थी, जैसी बाबरी मस्जिद का ढांचा गिराए जाने के वक्त की गई थी। आयोग का फैसला निष्पक्ष नहीं है। यह अनैतिक और राजनीतिक पक्षपात से भरा है। मोदी को अपनी दो रैलियां खत्म करने का वक्त दे दिया गया।'

- ममता ने कहा, "हम आपकी इज्जत करते हैं, लेकिन आपको भी दूसरों की इज्जत करनी चाहिए। हमने पहले के इलेक्शन को पूछा कि ऐसा क्यों किया गया? उन्होंने कहा कि पता नहीं ऐसा क्यों किया गया।''

- "भाजपा पूरे भारत से बंगाल में लोगों को लेकर आई, अगर शाहजी के पास आदमी नहीं थे तो मुझसे मांग लेते। आपने ऐसा क्यों किया, बंगाल के लोग बहुत गुस्से में हैं और वे जवाब देंगे।''

- ''नरेंद्र मोदी ने मेरा असम्मान और अपमान किया है। क्या हम भाषण नहीं दे सकते, बोल नहीं सकते और क्या देश ऐसे ही चलेगा। मेरे भाइयों-दोस्तों-नौजवानों इसके एक भी वोट मत दीजिए। मोदी को देश से निकाल दो।''

- "अमित शाह ने अपनी सभा के माध्यम से हिंसा का निर्माण किया, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा के साथ बर्बरता की गई, लेकिन मोदी ने उस पर खेद प्रकट नहीं किया। बंगाल के लोगों ने इसे गंभीरता से लिया है, अमित शाह के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अमित शाह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, चुनाव आयोग को धमकी दी, क्या ये उसी का नतीजा है? बंगाल डरा नहीं है। बंगाल को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि मैं मोदी के खिलाफ बोल रही हूं। गुंडों को बाहर से लाया गया था, उन्होंने भगवा पहनकर हिंसा की, ऐसा ही हिंसा तब हुई थी जब बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया गया था।''

- "शाह ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव आयोग को धमकाया। क्या यह इसी का नतीजा है? बंगाल डरेगा नहीं। बंगाल को इसलिए निशाना बनाया जा रहा है, क्योंकि मैंने मोदी के खिलाफ आवाज उठाई।'

- "चुनाव आयोग को भाजपा चला रही है। यह एक असंवैधानिक फैसला है। कल की जो हिंसा हुई थी, उसकी वजह अमित शाह थे। चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस क्यों नहीं भेजा, उन्हें क्यों नहीं प्रतिबंधित किया?''

- "बंगाल के लोग इसे हल्के में नहीं लेंगे, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी को पता है कि उनके खिलाफ खड़ा व्यक्ति, उन्हें चुनौती देता है, मजबूत है, यही वजह है कि वह ये सब कर रहे हैं। मोदी बंगाल और मेरे लोगों से डरते हैं।"

mamata banerjee,bengal violence 2019,elections 2019,congress,mayawati,narendra modi,amit shah,bjp,news,news in hindi ,लोकसभा चुनाव 2019, आम चुनाव 2019,ममता बनर्जी,नरेन्द्र मोदी,अमित शाह,खबरे हिंदी में

पीएम मोदी की ममता बनर्जी को चुनौती, कहा - आज शाम को मेरी रैली है, देखते हैं दीदी होने देती हैं या नहीं

वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ में आज एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चुनौती देते हुए ममता बनर्जी से कहा कि आज शाम को भी मेरी रैली है। देखते हैं कि दीदी मेरी रैली होने देती हैं या नहीं। पीएम मोदी ने कहा दीदी का रवैया मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं, अब पूरा देश देख रहा है। आज शाम को कोलकाता के दमदम में भी मैरी रैली है। देखते हैं दीदी ये रैली होने देती हैं या नहीं। उसका चले तो वो हमारे हेलिकॉप्टर को भी उतरने नहीं देंगी। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के लिए मऊ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी यूपी बिहार के लोगों को बाहरी बता रही हैं। उन्होंने कहा, "यूपी में सभा के बाद मैं आज एक बार फिर बंगाल जाने वाला हूं। बंगाल की मुख्यमंत्री 130 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से चुने गए प्रधानमंत्री को अपना प्रधानमंत्री नहीं मानतीं। लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री मानती हैं। अमित शाह की रैली के दोरान हुई हिंसा पर भी पीएम मोदी ने कहा टीएमसी के गुंडों की दादागिरी परसों रात भी देखने को मिली। भाई अमित शाह की रैली के दौरान टीएमसी के गुंडों ने इश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति को तोड़ दिया। ऐसे करने वालों को कठोर से कठोर सज़ा दी जानी चाहिए। उनकी सरकार जहां पर इश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ी गई है, वहीं पर पंचधातु की एक भव्य मूर्ति स्थापित करेगी और टीएमसी एक गुंडों को जवाब देगी। उन्होंने कहा कि इश्वरचंद्र विद्यासागर सिर्फ बंगाल के ही नही बल्कि भारत के महानविभूति हैं। पीएम ने कहा कि वो सिर्फ महान समाज सुधारक और शिक्षा शास्त्री ही नहीं बल्कि गरीबों और दलितों के संरक्षक भी थे। प्रधानमंत्री ने ये भी दावा किया की बीजेपी के मूल में ही बंगाल की संस्कृति और भक्ति है।

बता दें, भारत के चुनावी इतिहास में इस तरह की पहली कार्रवाई में चुनाव आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के नौ लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार गुरुवार को रात 10 बजे समाप्त करने का आदेश दिया है। निर्धारित समयानुसार प्रचार एक दिन बाद शुक्रवार शाम को समाप्त होना था। आयोग ने मंगलवार को कोलकाता में भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़पों के बाद यह फैसला किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com