शायराना अंदाज में राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा - हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती...

By: Pinki Wed, 24 Apr 2019 7:14:39

शायराना अंदाज में राहुल गांधी ने PM मोदी पर कसा तंज, कहा - हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर 'चौकीदार चोर है' का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर फिर हमला बोला है। इस बार राहुल गांधी ने शायराना अंदाज में पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, 'हकीकत रूबरू हो, तो अदाकारी नहीं चलती। जनता के सामने, चौकीदार....मक्कारी नहीं चलती.'

वही अभिनेता अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए गए इंटरव्यू को लेकर राहुल गांधी की बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है। फतेपुर में एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों से बात करनी चाहिए। वो अभिनेताओं की तरह खुश करने वाले सवाल नहीं पूछते हैं। प्रियंका गांधी नेक यह भी कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) को उनके परिवार के बारे में बात करने की सनक है। प्रियंका (Priyanka Gandhi) ने कहा कि नरेन्द्र मोदी मेरे परिवार के बारे में ही बात करते है। प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, ''इनको ( पीएम मोदी) ये सनक है मेरे परिवार के बारे में। मेरे परिवार के बारे में ही बात करते रहते हैं, 50 प्रतिशत जो इनका चुनावी भाषण होता है वो यही होता है। नेहरु जी ने क्या किया, इंदिरा गांधी ने क्या किया। लेकिन ये नहीं बताएंगे कि पांच सालों में पूरी सत्ता लेकर इन्होंने क्या किया।'' उन्होंने कहा कि जनता के बीच पीएम नहीं जाते, विदेशी दौरों पर ज्यादा रहते है। उद्योगपतियों को बढाने की नितियां बनी, सरकार झूठा प्रचार कर रही है।

इसके अलावा कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए इंटरव्यू को लेकर भी पीएम मोदी पर अटैक किया है। उन्होंने अक्षय कुमार को पीएम मोदी द्वारा दिए इंटरव्यू को पूर्वनियोजित करार दिया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी संपादकों को समय देने की बजाय अभिनेताओं के साथ इंटरव्यू फिक्स करने में लगे हुए हैं। देश यह नहीं जानना चाहता है कि वो कैसे आम खा सकते हैं। देश की जनता रोजगार और नौकरी जैसे असली मुद्दों पर जवाब चाहती है। इस दौरान आनंद शर्मा ने मोदी लहर होने की बात को भी सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि देश में मोदी लहर नहीं है, बल्कि मोदी के खिलाफ लहर चल रही है।

कांग्रेस ने नकारात्मकता की आदत बना ली

वहीं, कांग्रेस के हमले पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गए इंटरव्यू को ध्यानपूर्वक सुनने की बजाय कांग्रेस ने पीएम मोदी पर हमला करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने नकारात्मकता की आदत बना ली है। पीएम मोदी ने समाज, राष्ट्र और व्यक्तिगत मामलों पर बातचीत की है। उन्होंने इस इंटरव्यू में किसी पार्टी या किसी नेता की आलोचना नहीं की है। नकवी ने कहा कि कांग्रेस की यही बदजुबानी कांग्रेस की कहानी खत्म करेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com