PM मोदी से दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल कहा - जिसकी चोरी पकड़ी गई वो चौकीदार है कि चोर है?

By: Pinki Wed, 20 Mar 2019 12:44:05

PM मोदी से दिग्विजय सिंह ने पूछा सवाल कहा - जिसकी चोरी पकड़ी गई वो चौकीदार है कि चोर है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी (BJP) के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन पर बुधवार को कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने सवाल किया कि 'जिसकी चोरी पकड़ी गई वो चौकीदार है कि चोर है? दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने आगे कहा अगर चोर ही चौकीदार का तगमा डाल के चलेगा तो चौकीदारी कौन करेगा। यह हालत मोदी जी की है। दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने राफेल (Rafale) को सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि मोदी सरकार कीमत बताने को तैयार नहीं हैं। ऐसा भ्रष्टाचार कभी देखने को नहीं मिला। अब तो चौकीदारों को भी शर्म आनी लगी है। दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कहा कि भाजपा ने हिंदुत्व का ठेका ले लिया है। मैं भी हिंदू हूं और बीजेपी (BJP) के नौटंकीबाजों से कहीं ज्यादा बेहतर हूं। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से बीजेपी और मोदी जी घबराए हुए हैं। प्रियंका एक-एक बात बहुत सोच-समझकर बोलती हैं। यही उनकी खासित है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अब जनता ने तय कर लिया है कि बीजेपी को हराना है। इस बार मोदी की सरकार नहीं बनेगी।

चुनाव लड़ने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे और कौन सी मुश्किल सीट है यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जहां से कहेगी मैं वहां से चुनाव लड़ूंगा। आपको बता दें कि दो दिन पहले ही मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने कठिन सीट से चुनाव लड़ने की वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की चुनौती को स्वीकार किया था। दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने गेंद राहुल गांधी के पाले में डालते हुए कहा था कि जहां से भी मेरे नेता 'राहुल गांधी' कहेंगे मैं लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) लड़ने के लिए तैयार हूं। मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने दो दिन पहले छिंदवाड़ा में कहा था कि दिग्विजय (Digvijay Singh) को ऐसी सीट से लड़ना चाहिए जहां से कांग्रेस 30-35 साल से नहीं जीती है। सीएम कमलनाथ (CM Kamal Nath) ने कहा था, 'मैंने उनसे निवेदन किया है कि अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मप्र की सबसे कठिन सीट से लड़ें, जहां हम पिछले 30-35 साल से नहीं जीते हैं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com