बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, नाम है 'संकल्प पत्र', हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

By: Pinki Mon, 08 Apr 2019 07:51:43

बीजेपी आज जारी करेगी अपना घोषणापत्र, नाम है 'संकल्प पत्र', हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) अपना घोषणापत्र (BJP Manifesto) जिसका नाम ''संकल्प पत्र'' रखा गया है आज जारी करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह सहित शीर्ष बीजेपी नेता घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर मौजूद रहेंगे। खबर है कि आज जारी होने वाले घोषणापत्र में बीजेपी न सिर्फ आने वाले 5 साल में किये जाने वाले कामों का विवरण करेगी बल्कि पिछले 5 साल के कामकाज का पूरा लेखा जोखा भी होगा। यह घोषणापत्र गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में तैयार हुआ है। इस संकल्प पत्र में गरीबों को 72,000 रुपये सालाना देने के कांग्रेस के वादे के मद्देनजर भाजपा द्वारा समाज के विभिन्न तबकों को आकर्षित करने के लिए अनेक वादे किए जाने की संभावना है।

क्या हो सकते हैं संकल्प पत्र में संभावित मुख्य बिंदु

1. विकास- विजन होगा विकसित भारत, युवाओं के लिये किया गया प्रयास
2. मध्यम वर्ग- इनकम टैक्स में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ, गरीबों को सक्षम बनाने की कोशिश के लिए योजनाएं
3. सुरक्षा- मजबूत भारत/पाकिस्तान और चीन नीति/कश्मीर में हालात बेहतर/अलगाववादियों पर लगाम,उनकी सुविधाएं ख़त्म करना और प्रतिबंध लगाना, धारा 370 और 35 A का भी जिक्र
4. राष्ट्रवाद- सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक गगनयान और मिशन शक्ति का जिक्र
5. रोजगार- मुद्रा बैंक, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया के जरिये रोजगार सृजन
6. किसान की आय दोगुना करने की दिशा में किये गए प्रयास, 6000 रुपये खाते में/PM किसान योजना/PM सिंचाई योजना आदि योजनाएं
7. राम मंदिर- भव्य राम मंदिर बने ये हमारा लक्ष्य
8. महिलाओं की सुरक्षा, उनके स्वाभिमान और लैंगिक समानता हो
9. ईमानदार सरकार के रूप में खुद को सामने रखना, भ्रष्टाचार से कोई समझौता नहीं (माल्या/नीरव/वाड्रा/क्रिश्चियन मिशेल का हो सकता है जिक्र)

बीजेपी के 2019 के चुनाव का थीम रहेगा

1. काम करने वाली सरकार
2. एक ईमानदार सरकार
3. बड़े फैसले लेने वाली सरकार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com