देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस, राम मंदिर के लिए हर संभव कोशिश, BJP के 'संकल्प पत्र' की मुख्य बातें...

By: Pinki Mon, 08 Apr 2019 12:45:14

देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस, राम मंदिर के लिए हर संभव कोशिश, BJP के 'संकल्प पत्र' की मुख्य बातें...

11 अप्रैल से शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी किया। बीजेपी ने घोषणापत्र का नाम 'संकल्प पत्र' दिया है। चुनावी घोषणा पत्र जारी करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष ने संकल्प पत्र जारी करने से पहले मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि ये संकल्प पत्र देश की सारी अपेक्षाओं को 2019 के संकल्प पत्र में रखा है। अमित शाह ने बताया कि संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह इसे जारी करेंगे। अमित शाह ने कहा कि यह संकल्प पत्र 6 करोड़ लोगों के साथ चर्चा के बाद बनाया है। अमित शाह ने कहा हम लोगों के सोचने का स्तर बदला है। 2014 से 2019 तक हमने आपकी अपेक्षाओं को अनुरूप काम किया है। अमित शाह ने कहा देश की सुरक्षा को लेकर हमने कड़े कदम उठाए, आज कोई भारत को हल्के में नहीं ले सकता है। शाह ने कहा बीजेपी ने पिछले 5 साल में 60 किमी हाईवे बनाए। 5 साल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। अमित शाह ने कहा, पिछले पांच सालों में हमने गरीबों को सुविधाएं देने का सफल प्रयास किया है, बिजली, शौचालय, गैस, आवास, स्वास्थ्य योजना का लाभ मिला है। 5 साल के अंदर हमने 50 करोड़ गरीबों को उठाने का प्रयास मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।

'संकल्प पत्र' की मुख्य बातें

- संकल्प पत्र के माध्यम से हम देश की जनता की आकांक्षाओं को विजन डॉक्यूमेंट के रूप में पेश कर रहे हैं।

- इस संकल्प पत्र के माध्यम से हम नए भारत के निर्माण की दिशा में कदम उठा रहे हैं।

- राष्ट्रवाद के प्रति हमारी पूरी प्रतिबद्धता है। आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस है। वहीं यूनीफॉर्म सिविल कोड के प्रति भी प्रतिबद्धता है।

- घुसपैठ रोकने के लिए जो भी करना होगा करेंगे। देश की सुरक्षा के साथ सरकार किसी भी सूरत में समझौता नहीं करेगी।

- सिटीजनशिप बिल को हम लागू करेंगे।

- हम संस्कृति पर आंच नहीं आने देंगे। देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।

- राम मंदिर के लिए हम हर संभव कोशिश करेंगे। उसके रास्ते तलाशेंगे।

- क्षेत्रीय असंतुलन को पूरी तरह खत्म करेंगे, प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान

- छोटे दुकानदारों को पेंशन देंगे, शिक्षा संस्थानों में सीटों की संख्या को बढ़ाएंगे

- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से लोगों को लाभ मिला है।

- देश में सभी चुनाव साथ होने चाहिए, इसके लिए चर्चा करेंगे

-राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का गठन किया जाएगा।

- छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन की सुविधा दी जाएगी

- सभी किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलेगा।

- 25 लाख करोड़ ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर खर्च करेंगे

- एक लाख के कर्ज पर 5 सालों तक ब्याज जीरो होगा। वहीं, देश के गांवों के विकास के लिए 25 लाख करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। किसान क्रेडिट कार्ड पर 5 साल तक ब्याज नहीं देना होगा।

- इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। लॉ कॉलेजों में सीट बढ़ाने की दिशा में भी काम किया जाएगा। सभी घरों को बिजली मुहैया कराने का लक्ष्य है। साथ ही सभी घरों में पेयजल व शौचालय उपलब्ध कराने की कोशिश होगी। नेशनल हाइवे की संख्या दोगुनी। वेस्ट मैनेजमेंट सुनिश्चित करेंगे।

- 2022 तक सभी रेल पटरियों का ब्रॉड गेज में परिवर्तन हो जाए।

- आयुष्मान योजना के तहत 1.5 लाख वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे।

- 75 नए मेडिकल कॉलेज भी खोले जाएंगे।

- -तीन तलाक के विरूद्ध मुस्लिम महिलाओं को हम न्याय सुरक्षित करेंगे

- जम्मू-कश्मीर से धारा 35-ए हटाने की कोशिश करेंगे

- शहरों और गांव में ओडीएफ प्लस और ओडीएफ टू प्लस कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करेंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com