लोकसभा चुनाव 2019: अगर नहीं है आपके पास वोटर आईडी कार्ड, तो इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग

By: Pinki Thu, 11 Apr 2019 08:58:17

लोकसभा चुनाव 2019: अगर नहीं है आपके पास वोटर आईडी कार्ड, तो इन 11 आईडी प्रूफ से कर सकते हैं वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों (ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम) की विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से पहले मतदान करने की और इसके बाद जलपान करने की अपील की। पीएम मोदी ने युवाओं और फर्स्ट टाइम वोटर्स से मतदान करने के लिए विशेष आग्रह किया है।

पीएम मोदी ने कहा, 'लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें। अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। पहले मतदान, फिर जलपान' ऐसे में अगर आपके निर्वाचन क्षेत्र में भी आज पहले चरण में वोटिंग है तो आप जाकर वोट जरूर करें। जब आज आप वोट करने जाएंगे तो आपके पास मतदाता पहचान पत्र का होना जरूरी है। लेकिन अगर आप मतदाता पहचान पत्र ले जाना भूल गए या फिर आपके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं। सिर्फ मतदाता पहचान पत्र ही नहीं बल्कि 11 अन्य पहचान पत्रों के आधार पर भी आप मतदान कर सकते हैं। इन 11 फोटो पहचान पत्रों में कोई भी एक होना जरूरी है।

- ड्राइविंग लाइसेंस

- पासपोर्ट

- राज्य सरकार या केंद्र सरकार के द्वारा जारी सर्विस आईडेंटिटी कार्ड

- पैन कार्ड

- आधार कार्ड

- बैंक या पोस्ट ऑफिस द्वारा दिया गया पासबुक

- मनरेगा जॉब कार्ड

- श्रम मंत्रालय द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा कार्ड

- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के दस्तावेज

- पैंशन संबंधि दस्तावेज

- वोटर आई कार्ड और प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप हैं।

बता दें कि आज पहले चरण में 1279 उम्मीदवार मैदान में हैं। दिग्गज नेताओ में महाराष्ट्र से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह, महेश शर्मा, आरएलडी चीफ अजीत सिंह, असदुद्दीन ओवैसी और हरीश रावत वो बड़े चेहरे हैं जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com