कीर्ति आजाद का PM मोदी पर पहला हमला, कहा- एक भी सर लाएं हो तो बताएं
By: Priyanka Maheshwari Mon, 18 Feb 2019 4:15:41
कांग्रेस (Congress) में शामिल होते ही बीजेपी (BJP) से निलंबित नेता कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर करारा हमला बोला है। एक सिर के बदले दस सिर का वादा याद दिलाते हुए कीर्त आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री अगर एक सर भी लाएं हो तो बता दें। बता दे, आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद (Kirti Azad) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में वो बीजेपी (BJP) की टिकट पर दरभंगा से लोकसभा सांसद चुने गए थे लेकिन फिलहाल वो लंबे समय से बीजेपी से निलंबित चल रहे थे। आपको बता दें कि कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने डीडीसीए में घोटाले का आरोप लगाकर वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) पर भी निशाना साधा था। अपनी पार्टी के सांसद की ओर से वित्त मंत्री पर आरोप लगाए जाने से बीजेपी (BJP) की काफी किरकिरी हो रही थी। जिसके चलते बीजेपी ने कीर्ति आजाद को निलंबित कर दिया था वहीं इस मामले में कीर्ति आजाद (Kirti Azad) के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी खड़े थे। दोनों ही के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।
बता दें कि गरुवार को पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमले के बाद देश भर में नारे लग रहे हैं। इन नारों में मांग किया जा रहा है कि हमारे जवानों के काफिले पर हमले के बदले आतंकियों का खात्मा हो।
बता दें कि पुलवामा में हुए हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती ने सेना की गाड़ी को उड़ा दिया। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसी घटना को लेकर कीर्ति आजाद ने भी हमला बोला है।