JNUSU Election 2018: JNU चुनाव के नतीजे घोषित, लेफ्ट यूनिटी ने किया क्लीन स्वीप

By: Pinki Sun, 16 Sept 2018 4:10:23

JNUSU Election 2018: JNU चुनाव के नतीजे घोषित, लेफ्ट यूनिटी ने किया क्लीन स्वीप

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2018 JNUSU Election 2018 के नतीजे आ चुके हैं। वामपंथी छात्र संगठनों - आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ और डीएसएफ - के संयुक्त मोर्चा (वाम एकता) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनावों में केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर जीत दर्ज की। बता दें कि जेएनयू में शुक्रवार को छात्रसंघ के चार पदों (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव) के लिए मतदान हुआ था।

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर लेफ्ट के उम्मीदवार एन. साई बालाजी की जीत हुई है। उपाध्यक्ष पद पर लेफ्ट की सारिका चौधरी, महासचिव पद पर लेफ्ट के एजाज अहमद राथेर और संयुक्त सचिव पद पर भी लेफ्ट उम्मीदवार अमुथा जयजीप की जीत हुई है।

बता दें कि वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई), डेमोक्रैटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने इस बार 'लेफ्ट यूनिटी' गठबंधन के तहत एक साथ चुनाव लड़ा था। वामपंथी छात्र संगठनों के अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी), भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और बिरसा-आंबेडकर-फूले स्‍टूडेंट असोसिएशन (बापसा) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में थे।

सभी सीटों पर लेफ्ट यूनिटी और एबीवीपी को मिले वोटों की स्थिति:

अध्यक्ष

एन साई बालाजी (लेफ्ट यूनिटी)- 2161
ललित पांडेय (एबीवीपी)- 982

उपाध्यक्ष


सारिका चौधरी (लेफ्ट यूनिटी)- 2692
गीताश्री बरुआ (एबीवीपी)- 1012

महासचिव

एजाज़ अहमद (लेफ्ट यूनिटी)- 2423
गणेश गुर्जर (एबीवीपी)- 1123

संयुक्त सचिव


अमूथा जयदीप (लेफ्ट यूनिटी)- 2047
वैंकट चौबे (एबीवीपी)- 1290

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com