अमर सिंह को राखी बांध दूं तब भी लोग हमारे रिश्तों के बारे में बाते बनाना बंद नही करेंगे : जया प्रदा

By: Pinki Sat, 02 Feb 2019 10:56:00

अमर सिंह को राखी बांध दूं तब भी लोग हमारे रिश्तों के बारे में बाते बनाना बंद नही करेंगे : जया प्रदा

बॉलीवुड के बाद सियासत में दूसरी पारी खेल रहीं अभिनेत्री जयाप्रदा (Jaya Prada) अमर सिंह को अपना ‘गॉडफादर (Godfather)' बताते हुए कहा कि अगर वह अमर सिंह (Amar Singh) को राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नही करेंगे। जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर भी गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि आजम खान ने उनके उपर एसिड अटैक कराने की कोशिश की थी। जया ने कहा कि जिदंगी में काफी लोगों ने मेरी मदद की है। अमर सिंह उनमें से ही एक हैं। वो मेरे गॉडफादर हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था। जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा, ‘मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं'। जयाप्रदा ने मुंबई में क्वींसलाइन लिटरेचर फेस्टिवल में बातचीत के दौरान दावा किया, ‘जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला और मेरी जान को खतरा था... जब कभी मैं घर से बाहर जाती मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं'। उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को कोई नेता सामने नहीं आया।

जयाप्रदा ने कहा, ‘‘मुलायम सिंह जी ने मुझे एक बार भी फोन नहीं किया''। जयाप्रदा ने कहा कि जब उनकी तस्वीरों में विद्वेषपूर्ण बदलाव कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, तब उन्होंने आत्महत्या करने तक की सोची थी। जयाप्रदा ने कहा, ‘‘अमर सिंह (Jaya Prada) डायलिसिस पर थे और मेरी तस्वीरों में विद्वेषपूर्ण बदलाव कर उसे क्षेत्र में फैलाया जा रहा था। मैं रो रही थी और कह रही थी कि अब मुझे और नहीं जीना है, मैं आत्महत्या करना चाहती हूं। मैं सदमे में थी और किसी ने मेरा समर्थन नहीं किया''।

उन्होंने बताया, ‘‘डायलिसिस से आने पर सिर्फ अमर सिंह जी मेरे साथ खड़े हुए, मेरा समर्थन किया। आप उनके बारे में क्या सोचते हैं? गॉडफादर या फिर कोई और? यदि मैं उन्हें राखी भी बांध दूं तब क्या लोग बातें करना बंद कर देंगे? लोग क्या कहते हैं मुझे परवाह नहीं''। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान इस व्यवस्था में किसी महिला के लिए नेता बनना असली चुनौती है। जयाप्रदा ने कहा, ‘‘एक पार्टी से सांसद रहने के दौरान भी मुझे नहीं बख्शा गया। आजम खान ने मुझे प्रताड़ित किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com