IPL 2020 / राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के, तो सहवाग बोले- 'माता सवार' हो गई

By: Pinki Mon, 28 Sept 2020 09:30:11

IPL 2020 /  राहुल तेवतिया ने एक ही ओवर में लगाए 5 छक्के, तो सहवाग बोले-  'माता सवार' हो गई

आईपीएल (IPL 2020) में इस वक्त हर जगह सिर्फ और सिर्फ राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बल्लेबाज़ राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) की चर्चा हो रही है। राहुल तेवतिया की एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर जीरो से हीरो बन गए। हर कोई अपने-अपने अंदाज में तेवतिया की तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैन्स तारीफों के पुल बांधे जा रहे है वहीं, टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग भी राहुल तेवतिया की तारीफ करने में खुद रोक नहीं पाए। सहवाग ने कहा राहुल तेवतिया पर बैटिंग के दौरान 'माता सवार' हो गई। राहुल तेवतिया की तारीफ में सोशल मीडिया पर सहवाग ने लिखा 'हीरो पैदा नहीं होते बनते हैं। तेवतिया में माता आ गई। क्या ज़ोरदार वापसी की है। यही है क्रिकेट और यही है जीवन, मिनटों में सबकुछ बदल जाता है। बस खुद को हारने मत दो। अगर अपनी कामयाबी पर यकीन किया जाए तो उंगलियां उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देते हैं।'

बता दे, पंजाब के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने बल्लेबाजी क्रम में बड़ा बदलाव किया। टीम ने स्टीव स्मिथ के आउट होने के बाद राहुल तेवतिया को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा। नौवें ओवर में जब तेवतिया बल्लेबाजी के लिए आए तब टीम को 66 गेंदों में 124 रनों की दरकार थी। उधर रॉयल्स के उप-कप्तान संजू सैमसन दूसरे छोर से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में 41 रन बना चुके थे।

लेकिन जब राजस्थान को तेजी से रन बनाने की जरुरत थी तब तेवतिया बेहद धीमी बल्लेबाजी कर रहे थे। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सैमसन जब 34 गेंदों में 63 रन जड़ चुके थे, तब तेवतिया ने 16 गेंदों में मात्र सात रन बनाए थे और कोई भी बाउंड्री नहीं लगा पाए थे। राहुल की इस धीमी बल्लेबाजी की वजह से सैमसन ने रिस्क लेकर शॉट खेलना शुरू कर दिया, जिसका अंजाम यह हुआ कि सैमसन 17वें ओवर की पहली गेंद पर 85 रन बनाकर आउट हो गए।

सैमसन के आउट होने के बाद राजस्थान की हार तय लगने लगी थी, उधर तेवतिया 17 ओवर की समाप्ति के बाद 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को जीत के लिए 18 गेंदों में 51 रन चाहिए थे। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया।

पंजाब की तरफ से तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने 18वें ओवर की गेंदबाजी शुरू की। कॉट्रेल की शुरुआत की चार गेंदों पर तेवतिया ने एक के बाद एक चार छक्के जड़ दिए। इतना ही नहीं पांचवीं गेंद मिस होने के बाद फिर आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ दिया। तेवतिया ने कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़कर कुल 30 रन बटोर लिए। देखते ही देखते मैच के हालात और जज्बात दोनों बदल गए।

अब राजस्थान को जीत के लिए जहां 12 गेंदों में 21 रन चाहिए थे वहीं तेवतिया के 29 गेंदों में 47 रन हो चुके थे। इसके बाद मोहम्मद शमी की अगले ओवर में भी तेवतिया ने छक्का जड़ दिया और अपना अर्धशतक पूरा करने के साथ टीम को जीत के मुहाने पर खड़ा कर दिया। राजस्थान ने तीन गेंद शेष रहते हुए 226 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : एक ही ओवर में राहुल ने जड़े पांच छक्के, सहवाग बोले- तेवतिया में माता आ गई, युवराज ने दिया धन्यवाद

# RR Vs KXIP : दोनों टीम के इन 5 बल्लेबाजों ने बढ़ाया खेल का रोमांच, हुई छक्कों की बरसात

# KXIP vs RR : रिकॉर्डतोड़ रहा यह ऐतिहासिक मैच, बनें ये 7 कीर्तिमान

# RR vs KXIP : राहुल तेवतिया ने पलटा खेल का मंजर, मैच के हीरो की जगह होते विलेन, पांच छक्के जड़कर बदल दिए हालात और जज्बात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com