फिर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बना इंदौर, दूसरे स्थान पर भोपाल, चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर

By: Pinki Wed, 16 May 2018 7:47:25

फिर देश का सबसे साफ-सुथरा शहर बना इंदौर, दूसरे स्थान पर भोपाल, चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर

पिछले साल की तरह ही इस बार भी इंदौर ने एक बार फिर बाजी मारते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं भोपाल दूसरे और चंडीगढ़ तीसरे स्थान पर। राज्यों की बात करें तो झारखंड पहले, महाराष्ट्र दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है। पिछले साल भी इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था, जबकि साफ-सुथरे शहरों की सूची में दूसरा स्थान भी इसी राज्य की राजधानी भोपाल ने हासिल किया था।

indore,bhopal,chandigarh,cleanest city,india ,भोपाल,इंदौर,चंडीगढ़

केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। मंत्री ने अपने ट्वीट में इंदौर और भोपाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। पुरी ने ये भी लिखा कि दोनों ही शहरों की जनता ने इस अभियान को जनआंदोलन में बदला और ये सफलता पाई।

indore,bhopal,chandigarh,cleanest city,india ,भोपाल,इंदौर,चंडीगढ़

इंदौर की महापौर मालिनी गौड़ ने शहर के दोबारा नंबर वन बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों की वजह से इंदौर इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में नंबर वन बना है। महापौर ने इंदौर की जनता की भी दिल खोलकर तारीफ की है। 2018 स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजे देशभर के 4041 शहरों के सर्वे के बाद जारी किए गए हैं। ये पिछले साल किए गए सर्वे से 10 गुना ज्यादा है। इसी के चलते केंद्र सरकार इसे दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण बता रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com