अब ट्रेन में सफ़र के दौरान ले मसाज का मजा, खर्च करने होंगे इतने रूपये

By: Pinki Sun, 09 June 2019 08:50:01

अब ट्रेन में सफ़र के दौरान ले मसाज का मजा, खर्च करने होंगे इतने रूपये

अगर हम कहे कि आप ट्रेन में सफ़र के दौरान अब मालिश (मसाज) का आनंद भी ले सकते है तो आपके मुंह से जरुर निकलेगा अरे वाह!। भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए यह सेवा जल्द शुरू करने वाला है। रेलवे बोर्ड के मीडिया एवं संचार निदेशक राजेश बाजपेयी ने कहा कि पश्चिम रेलवे क्षेत्र के रतलाम मंडल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है। बाजपेयी ने कहा, 'यह रेलवे के इतिहास में पहली बार होगा कि यात्रियों के आराम को ध्यान में रखते हुए उन्हें चलती रेलगाड़ी में मालिश सेवा दी जाएगी। इससे न केवल रेलवे की अतिरिक्त आय होगी बल्कि यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा।'

इस रूट पर मिलेगी सुविधा

अधिकारी के अनुसार रेलवे इंदौर से चलने वाली 39 रेलगाड़ियों में यह सेवा उपलब्ध कराएगा। इसमें देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस (14317), नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12416) और इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस (19325) शामिल है।

indian railway,massage service on board running trains,massage service,news,news in hindi ,भारतीय रेलवे,चलती ट्रेन में मसाज का मजा

सालाना 20 लाख रुपये आय की उम्मीद

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार है जब इस तरह का कोई समझौता किया गया है। बाजपेयी ने कहा कि इससे रेलवे को सालाना 20 लाख रुपये की आय होने की उम्मीद है और सेवा प्रदान करने वाले 20,000 अतिरिक्त यात्रियों के चलते अतिरिक्त टिकट बिक्री बढ़ने से साल भर में 90 लाख रुपये की आय बढ़ने का अनुमान है।

indian railway,massage service on board running trains,massage service,news,news in hindi ,भारतीय रेलवे,चलती ट्रेन में मसाज का मजा

खर्च करने होंगे इतने रूपये

इस सेवा को रेलवे 15 से 20 दिनों में अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर देगा। यह सेवा सुबह छह से रात 10 बजे के बीच रहेगी। यात्रियों को सिर और पैर की मालिश के लिए प्रत्येक के लिए 100 रुपये देने होंगे। इसके लिए हर रेलगाड़ी में तीन से पांच मालिश वाले यात्रा करेंगे। रेलवे उन्हें पहचान पत्र जारी करेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com