भारत-चीन झड़प पर अमेरिका का आया बयान, कहा - LAC पर हमारी पैनी नजर

By: Pinki Wed, 17 June 2020 10:16:33

भारत-चीन झड़प पर अमेरिका का आया बयान, कहा -  LAC पर हमारी पैनी नजर

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गालवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद अब अमेरिका का बयान आया है. अमेरिका ने मंगलवार रात व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग के बाद बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर हमारी पैनी नजर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे व्हाइट हाउस में एक अहम मीटिंग की। इसमें इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भारत-चीन विवाद पर रिपोर्ट पेश की। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी मीटिंग में शामिल थे। मीटिंग के बाद एक बयान जारी किया गया। अमेरिका ने कहा, 'एलएसी के हालात पर हमारी करीबी नजर रख रहे हैं। भारतीय सेना के 20 जवान मारे गए हैं। अमेरका इस पर शोक व्यक्त करता है। हमारी संवेदनाएं सैनिकों के परिवारों के साथ हैं।'

चीन का तंज- अमेरिका के बहकावे में न आए भारत, ये धारणा गलत कि भारतीय सेना हमें हरा सकती है

बयान में आगे कहा गया, 'भारत और चीन दोनों ने तनाव कम करने की बात कही है। अमेरिका इस मसले के शांतिपूर्ण समाधान के हक में है। राष्ट्रपति ट्रम्प और प्रधानमंत्री मोदी के बीच 2 जून को फोन पर बातचीत हुई थी। इस दौरान भारत-चीन सीमा विवाद पर भी बातचीत हुई थी।'

शहीद कर्नल का आज हैदराबाद में होगा अंतिम संस्कार, माता-पिता बोले- बेटे की शहादत पर गर्व है

बता दे, पूर्वी लद्दाख (Ladakh) की गलवान वैली (Galwan Valley) में सोमवार देर रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुए संघर्ष (India-China Rift) में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं। इस झड़प में चीन को भी काफी नुकसान हुआ है। खबर है कि इस संघर्ष में 43 चीनी सैनिक भी हताहत हुए है। भारतीय सेना ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल जहां झड़प हुई वहां से दोनों देशों के सैनिक पीछे हट गए हैं। हालांकि चीन ने आरोप लगाया है कि हिंसा की शुरुआत भारतीय सैनिकों ने की थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com