चोटी काटने की अफवाह, अब यूपी तक पहुंची
By: Priyanka Maheshwari Thu, 03 Aug 2017 7:05:15
चोटी काटने की अफवाह ने अब यूपी में भी रंग दिखाना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग महिला को चोटी काटने वाली समझकर पीट-पीटकर मार डाला। यह घटना आगरा के फतेहाबाद की है. फतेहाबाद के मुटनई गांव में देर रात में एक महिला की चोटी कट गई थी, जिसके बाद सुबह गांव वालों ने एक बुजुर्ग महिला को घूमते देखा और उसे चोटी काटने वाली समझकर बुरी तरह पीटा। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अफवाहों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं।
गृह विभाग के सचिव मणि प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस तरह की अफवाहों की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं।
जिन जिलों से ऐसी घटना की खबरें आई हैं वहां के पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि जो घटना हुई उसका खुलासा करें और सच सामने लाएं। जिससे लोगों में खौफ दूर किया जा सके। पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि वह रात में गश्त कर अराजक तत्वों पर कार्रवाई करें।
बता दें कि मथुरा, आगरा, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम व फरीदाबाद में हुईं इन घटनाओं से महिलाएं खौफजदा हैं। मंगलवार रात व बुधवार को भी पांच किशोरियों समेत 28 महिलाओं की चोटी कटने की घटना सामने आ चुकी है।