बंद हो रही है Google की ये सर्विस, फौरन Save कर लें फोटोज़ और वीडियोज़ इस तारीख से पहले

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Mar 2019 08:46:43

बंद हो रही है Google की ये सर्विस, फौरन Save कर लें फोटोज़ और वीडियोज़ इस तारीख से पहले

पिछले साल अक्टूबर 2018 में गूगल (Google) ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस Google+) को बंद करने की घोषणा की थी। वही अब गूगल सपोर्ट पेज पर अपडेट की गई जानकारी से पता चला है कि गूगल (Google) ने अपने सोशल नेटवर्क गूगल+ (गूगल प्लस Google+) का कंज्यूमर वर्जन बंद करने जा रहा है। गूगल द्वारा यह फैसला 5 करोड़ से भी ज्यादा यूज़र्स के डेटा की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद लिया गया था। एक ऑफिशल पोस्ट में कंपनी ने कहा कि 2 अप्रैल को आपका गूगल अकाउंट और गूगल प्लस (Google+) का कोई भी पेज जो आपने क्रिएट किया हो, बंद हो जाएगा। हम यूज़र्स के गूगल प्लस (Google+) अकाउंट के कॉन्टेंट को डिलीट करना शुरू कर देंगे। बता दे, 2011 में गूगल प्लस को लॉन्च किया गया था। ये गूगल की सोशल नेटवर्किंग सर्विस थी, जिसने गूगल बज की जगह ली थी। शुरुआत में इसके यूजर्स 450 मिलियन तक पहुंच गए थे लेकिन फिर कम होने शुरू हो गए। 2015 में इसके 111 मिलियन यानी 11 करोड़ सक्रिय यूजर्स थे। गूगल प्लस उतना लोकप्रिय नहीं हो सका। इसके यूजर्स की संख्या घटती जा रही थी। इसके चलते गूगल ने ये पहले ही ये घोषणा कर दी थी कि अगस्त 2019 वो अपनी ये सेवा बंद कर देगी।

shutting down google+,shut down google+,google+ shut down on april 2 2019,google plus shut down,google plus shut down date ,सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म गूगल, गूगल प्लस अकाउंट, गूगल ऐप

Album Archieve से भी डिलीट कर दी जायेंगे फोटो और विडियो

गूगल प्लस (Google+) के Album Archieve से भी यूज़र्स की फोटो और विडियो भी डिलीट कर दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक अगर यूज़र ने किसी फोटो या वीडिये का बैकअप लिया हुआ है तो उसे डिलीट नहीं किया जाएगा। अगर यूज़र अपनी फाइल, फोटो या डेटे बचाना चाहते हैं तो अप्रैल से पहले अपने कॉन्टेंट को डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं। गूगल (Google) ने बताया कि 4 फरवरी से यूज़र्स इस प्लैटफॉर्म पर नया गूगल प्लस अकाउंट नहीं बना पाएंगे। गूगल प्लस के साइन इन बटन को गूगल साइन इन बटन से रिप्लेस कर दिया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com