अच्छी खबर : भारत में 10 मरीजों को मिली कोरोना से निजात, 70 अभी भी संक्रमित

By: Pinki Sat, 14 Mar 2020 08:46:03

अच्छी खबर : भारत में 10 मरीजों को मिली कोरोना से निजात, 70 अभी भी संक्रमित

चीन से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस (Coronavirus) ने अब तक 124 से ज्यादा देशों को अपने चपेट में लिया है। दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,34,300 को पार कर चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से वैश्विक महामारी घोषित किए जा चुके इस वायरस संक्रमण दुनिया भर में 5,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या दो हो गई है। शुक्रवार को दिल्ली में 69 साल की एक महिला ने दम तोड़ दिया जो कि कोरोना वायरस से संक्रमित थीं।

क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे

coronavirus,coronavirus india,coronavirus outbreak,coronavirus infected,corona virus,news ,कोरोना वायरस

10 मरीजों को मिली कोरोना से निजात

कोरोना के भारत में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर भी सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कोरोना के 7 मरीज ठीक हो गए हैं। इसके अलावा केरल में पहले ही 3 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस तरह अब तक देश में कुल 82 कोरोना के मामले सामने आए जिनमें से 10 ठीक हो चुके हैं। इसका मतलब है कि अभी 70 मरीजों का इलाज चल रहा है क्योंकि दो मरीजों को मौत हो चुकी है।

इटली में कोरोना का कहर, 17,660 लोग संक्रमित, 24 घंटों में 250 मौतें

हालात की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्क नेताओं के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस का प्रस्ताव रखा है ताकि एक संयुक्त रणनीति बनाकर दुनिया के सामने उदाहरण पेश किया जा सके। मोदी ने ट्वीट किया, 'हमारी धरती कोविड-19 से लड़ रही है। विभिन्न स्तरों पर सरकारें और लोग इससे निपटने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे हैं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com