Ganesh Chaturthi 2018 : गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश, उन्हें भी शामिल करें अपनी खुशियों में

By: Ankur Thu, 13 Sept 2018 09:54:02

Ganesh Chaturthi 2018 : गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई संदेश, उन्हें भी शामिल करें अपनी खुशियों में

गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 का पर्व अपने साथ खुशियाँ लेकर आता हैं क्योंकि इस दिन भगवान श्री गणेश धरती पर आते हैं। इसलिए ही इस दिन सभी भक्तगण अपने घरों में गणपति जी को लेकर आते हैं और उनका स्वागत बड़ी धूमधाम से करते हैं। सभी लोग अपने सगे-सम्बन्धियों और मित्रों को गणेश चतुर्थी की शुभकामना देते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए गणेश चतुर्थी के इस पावन पर्व पर कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने सगे-सम्बन्धियों को भेज कर गणेश चतुर्थी की खुशियों में शामिल करें।

* गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणेशा के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है
Happy Ganesh Chaturthi

* दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
Happy Ganesh Chaturthi

ganesh chaturthi 2018,wishes,ganesh chaturthi wishes,ganesh pooja,ganpati pooja ,गणेश चतुर्थी,गणेश चतुर्थी शुभकामना सन्देश

* अंधेरा दूर हुआ रात के साथ
नई सुबह आई बधाई लेकर साथ
अब आंखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं साथ लाया है
Happy Ganesh Chaturthi

* गणपति बप्पा आये हैं
साथ खुशहाली लाए हैं
गणपति जी के आशीर्वाद से
हमने सुख के यह गीत गाए हैं
Happy Ganesh Chaturthi

* आते बड़े धूम से गणपति जी
जाते बड़े धूम से गणपति जी
आखिर सबसे पहले आकर
हमारे दिलों में बस जाते गणपति जी
Happy Ganesh Chaturthi

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com