Ganesh Chaturthi 2018: गुजरात में एक व्यापारी के घर विराजे 500 करोड़ के गणेश, तस्वीरे

By: Pinki Sat, 15 Sept 2018 2:05:27

Ganesh Chaturthi 2018: गुजरात में एक व्यापारी के घर विराजे 500 करोड़ के गणेश, तस्वीरे

गणपति जी का स्वागत हो चुका हैं और इसी के साथ ही गणेशोत्सव का प्रारंभ हो चुका हैं। पूरे देश में गणेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। महाराष्ट्र में जहां गणपति घर-घर विराज हैं। वहीं दूसरी ओर नेताओं से लेकर अभिनेता तक सभी गणेश जी का आशीर्वाद लेने की कतार में हैं। कई पंडा़लों में जहां गणेश की अनोखी प्रतिमाएं स्थापित हुई हैं, वहीं पंडाल भी देखने लायक है। लेकिन गुजरात के सूरत में एक गणेश भक्त ने तकरीबन 500 करोड़ रुपए की प्रतिमा स्थापित की है 500 Crore Diamond Ganesha।

ganesh chaturthi 2018,ganesh puja,gujarat,surat,500 crore diamond ganesha ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश उत्सव

यह गणेश भक्त हीरे का व्यापारी है। इस प्रतिमा की पूरे गुजरात में चर्चा है। गुजरात के औद्योगिक नगर सूरत में डायमंड व्यापारी राजेश पानवाला ने भगवान गणेश की तकरीबन 500 करोड़ रुपए की प्रतिमा स्थापित की है। इस प्रतिमा की कीमत करीब 500 करोड़ रुपए है । यह मूर्ति 27.74 कैरेट डायमंड से बनी है। सूरत के कतारगाम स्थित पांडव परिवार के राजेश पांडव नामक डायमंड व्यापारी को वर्ष-2005 में एक रफ डायमंड दलाली के लिए मिला था।

ganesh chaturthi 2018,ganesh puja,gujarat,surat,500 crore diamond ganesha ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश उत्सव

हीरे में गणपति जी का आकार देखते ही उन्होंने यह हीरा खरीद लिया और उसकी पूजा करनी शुरू कर दी। इस हीरे की इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ डायमंड में परख की जा चुकी है। हालांकि इस डायमंड को कृत्रिम तरीके से कोई आकार नहीं दिया गया है। यह प्रतिकृति नेचरल है। इस 27. 7 किलोग्राम वजन के रफ हीरे को नेचरल डायमंड का सर्टिफिकेट मिला है।

ganesh chaturthi 2018,ganesh puja,gujarat,surat,500 crore diamond ganesha ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश उत्सव

डायमंड व्यापारी राजेश पानवाला की मानें तो यह हीरा अफ्रीका के कांगो के म्यूजियम में खदान से प्राप्त हुआ था। इस हीरे को इंडियन डायमंड इंस्टिट्यूट ने प्रमाणित किया है और इस का वजन 27.7 किलोग्राम है। यह अपने कुदरती रूप में है। इसे कोई कृत्रिम आकार नहीं दिया गया है। इस मूर्ति को पहली बार दर्शन के लिए रखा गया है।

ganesh chaturthi 2018,ganesh puja,gujarat,surat,500 crore diamond ganesha ,गणेश चतुर्थी 2018,गणेश पूजा,गणेश उत्सव

GSB मुंबई के सबसे अमीर मंडलों में से एक

मुंबई के सबसे अमीर मंडलों में से एक किंग सर्कल के जीएसबी मंडल ने इस साल 264 करोड़ 75 लाख रुपये का भारी भरकम बीमा करवाया है। इसमें 20 करोड़ रुपये बप्पा के आभूषण, 20 करोड़ रुपये पंडाल और बाकी की रकम का बीमा वॉलेंटियर्स और भक्तों के लिए कराया गया है। किसी भी तरह के हादसे और दुर्घटना को देखते हुए ये बीमा कराया गया है।
- जीएसबी मंडल में विराजमान गणपति को 70 किलो सोने और 350 किलो चांदी के गहनों से सजाया गया है। बीमा कंपनी से करार के मुताबिक प्रीमियम की रकम को मंडल ने सार्वजनिक नहीं किया है।

लालबाग के राजा का भी हुआ करोड़ों को बीमा

- जीएसबी के अलावा मुंबई के मशहूर लालबाग के राजा के मंडल ने इस साल बप्पा का 25 करोड़ रुपये बीमा करवाया है। पिछले साल लालबाग के राजा का 51 करोड़ रुपये का बीमा कराया गया था।
- मुंबई के गणेश गल्ली पंडाल ने इस साल गणपति बप्पा के लिए साढ़े 6 करोड़ का बीमा कराया है।
- बॉलीवुड सेलिब्रेटीज के पसंदीदा अंधेरी के राजा का भी मंडल ने इस बार साढ़े पांच करोड़ का बीमा लिया है।
- गणेशोत्सव महाराष्ट्र का सबसे बड़ा त्यौहार होता है और इस दौरान मुंबई में काफी रौनक होती है।
- मशहूर मंडलों में बप्पा के दर्शन के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, ऐसे में किसी हादसे या अनहोनी की आशंका को देखते हुए मंडल पहले से ही बीमा करा लेते हैं ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com