कोरोना लॉकडाउन : फ्री में LPG सिलेंडर दे रही है सरकार, जाने किसे और कैसे मिलेगा लाभ

By: Pinki Mon, 06 Apr 2020 09:09:34

कोरोना लॉकडाउन : फ्री में LPG सिलेंडर दे रही है सरकार, जाने किसे और कैसे मिलेगा लाभ

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन में गरीब वर्ग को राहत देने के लिए सरकार ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का राहत पैकेज जारी किया है। इसी राहत पैकेज के तहत गरीब परिवारों के लिए मुफ्त राशन वितरण समेत उज्ज्वला स्कीमके तीन मुफ्त सिलेंडर भी दिए जाने की घोषणा हुई है। सरकार की इस स्कीम का लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिल सकेगा, जो इस स्कीम में पहले से रजिस्टर्ड है। इसे ग्राउंड जीरो पर यानी वास्तविक लाभार्थियों तक बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने देश के सभी जिलों के करीब 700 डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (डीएनओ) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दौरान, एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति करने वाली आयल कंपनियों के अधिकारी भी मौजूद थे।

कोरोना: बच्चों की इम्यूनिटी को करे बूस्ट, डाइट में शामिल करें ये 14 फूड
'कोरोना वायरस' मरीज के लिए आखिर क्यों इतना जरूरी हैं वेंटिलेटर, आइये जानें

किसे और कैसे मिलेगा लाभ

लाभ लेने के लिए LPG सिलेंडर लेने के लिए ग्राहक का मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि जिन लाभार्थियों का मोबाइल नबंर गैस एजेंसी के पास ​रजिस्टर्ड है, उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा। इस स्कीम के तहत लाभ देने के लिए सरकार ने पूरी तैयार करने के बाद सिलेंडरों की सप्लाई भी शुरू कर दी है। इसके लिए पहले लाभार्थी के खाते में सिलेंडर की रकम जमा होगी। इसके बाद वह गैस बुक कराएगा और नकद भुगतान कर सिलेंडर लेगा।

कहीं फल-सब्जियों से तो घर नहीं आ रहा कोरोना? यहां जानें इसकी सच्चाई
नई स्टडी में हुआ खुलासा, हवा में भी मौजूद हो सकता है कोरोना वायरस!

एक महीने में इतने सिलेंडर मिलेंगे

उज्ज्वला स्कीम के तहत 142 किलोग्राम वाले 3 LPG सिलेंडर ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में दिए जाएंगे। 1 महीन में एक ही सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा। जिन लोगों के पास 5 किलो वाले सिलेंडर हैं, उन्हें 3 महीने में कुल 8 सिलेंडर दिये जाएंगे। यानी एक महीने में अधिकतम 3 सिलेंडर ही फ्री मिलेंगे।

आपको यह भी बता दें कि हाल ही में सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटा दी है। दिल्ली में 14.2 किलो नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत अब 744 रुपये हो गई है। पहले दिल्ली में एक सिलेंडर 805.50 रुपये का मिल रहा था। इस प्रकार 14.2 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर के दाम में करीब 61.50 रुपए की कमी आई है।

अच्छी खबर: बन गई कोरोना की वैक्सीन, नाम रखा 'पिटगोवैक'
कोरोनाकाल में ये 5 आदतें हैं खतरनाक, संक्रमण को बढ़ाने में मददगार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com