चूरू : जलकर खाक हो गया हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में पड़ा लाखों का फर्नीचर, 3 घंटे में पाया आग पर काबू

By: Ankur Mon, 15 Feb 2021 7:03:13

चूरू : जलकर खाक हो गया हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में पड़ा लाखों का फर्नीचर, 3 घंटे में पाया आग पर काबू

जिले के राजलदेसर में बंडवा रोड स्थित हैंडीक्राफ्ट वर्कशॉप में देर रात तब कोहराम मच गया जब वहां भीषण आग लग गई और लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आगजनी की सूचना पर वर्कशॉप के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। आग की लपटें काफी दूर से साफ नजर आ रही थीं। बाद में नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची, पर उसकी क्षमता कम होने के कारण मौके पर पानी का टैंकर बुलवाया गया। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर 4 पानी के टैंक भी मंगवाए गए। करीब 15 लाख रुपए के नुकसान का आंकलन है।

कस्बे के वार्ड 35 बंडवा रोड पर सीताराम सुथार की हैंडीक्राफ्ट का वर्कशॉप है। सीताराम ने बताया कि हमेशा की तरह रविवार शाम को काम बंद कर अपने घर चले गए। वर्कर भी घर जा चुके थे। देर रात करीब 12 बजे छोटे भाई ने वर्कशॉप के फर्नीचर उत्पाद कंपार्टमेंट में लपटे उठती देखीं। माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों के कारण आग लगी। थोड़ी देर में ही आग विकराल रूप ले लिया। सीताराम सुथार ने बताया कि आगजनी में करीब पांच लाख का फर्नीचर और दो लाख की लकड़ी जलकर राख हो गई। आगजनी में एक-एक लाख रुपए की लागत की तीन मशीनें, एक कंप्रेसर मशीन और काम करने के औजार जल गया है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : बदमाशों का साहस, उखाड़कर ही ले गए 5 लाख से भरा एटीएम

# जोधपुर : पिस्तौल दिखा बदमाशों ने किया पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास, सीसीटीवी में कैद वारदात

# टोंक : तेज रफ्तार डंपर ने उजाड़ा घर, नीम के पेड़ को उखाड़ गिराई दिवार

# दौसा : फिर चोरों का निशाना बना एक सूना मकान, 5 लाख रुपए के जेवर और कैश चोरी

# जयपुर : तेंदुआ बना हादसे का शिकार, जयपुर-दिल्ली हाइवे पर मिला शव

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com