जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

By: Priyanka Maheshwari Fri, 22 Feb 2019 07:52:50

जम्‍मू-कश्‍मीर: बारामूला के सोपोर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेरा, दोनों ओर से गोलीबारी जारी

जम्‍मू और कश्‍मीर (Jammu-Kashmir) में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई है। यह मुठभेड़ बारामूला के सोपोर के वारपोरा गांव में हो रही है। इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छुपे होने की खबर थी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें चारों तरफ से घेर रखा है। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। सुरक्षा बलों ने एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

jammu kashmir,sopore,baramulla,sopore encounter,baramulla encounter,terrorist encounter,terrorism ,बारामूला, जैश ए मोहम्‍मद, पुलवामा आतंकी हमला,जम्‍मू और कश्‍मीर

बता दें कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को 16 घंटे चली एक मुठभेड़ में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आत्मघाती हमले से जुड़े आतंकवादी ‘कामरान’ सहित जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे जबकि सेना के एक मेजर और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। इस भीषण मुठभेड़ में गोली लगने से एक नागरिक भी मारा गया। वहीं इसमें पुलिस उप महानिरीक्षक (दक्षिण कश्मीर) अमित कुमार, एक ब्रिगेडियर, एक लेफ्टिनेंट कर्नल, एक मेजर और यह अभियान संचालित करने वाली सेना की इकाई के चार अन्य कर्मी घायल हो गए। बता दें कि 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर जैश ए मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरा अपना वाहन टकरा दिया था। उस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। उक्त आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com