सरकार धनतेरस पर दे रही है सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 9 नवंबर से शुरू हो रही हैं ये स्कीम

By: Pinki Sat, 07 Nov 2020 6:18:05

सरकार धनतेरस पर दे रही है सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 9 नवंबर से शुरू हो रही हैं ये स्कीम

धनतेरस के मौके पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है। इस बार सरकार धनतेरस के मौके पर सस्ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। आइए जानते हैं कैसे...

केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम एक बार फिर 9 नवंबर से शुरू होने वाली है। इस स्कीम के तहत आप फिजिकली सोने की खरीदारी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन निवेश के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस स्कीम में बॉन्ड की खरीदारी कर निवेश किया जा सकता है। बॉन्ड के तौर पर आप न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम चार किलो तक निवेश कर सकते हैं। आमतौर पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में सोने की कीमत बाजार मूल्य से कम ही होती है।

dhanteras 2020,diwali,diwali 2020,modi government,rbi,sovereign gold bond,news ,धनतेरस,सस्ता सोना खरीदने का मौका,दिवाली

रिजर्व बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार बॉन्ड की कीमत 5,177 रुपये प्रति ग्राम तय की गई है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को बॉन्ड की तय कीमत पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट दी जायेगी। ऐसे निवेशकों को आवेदन के साथ भुगतान भी डिजिटल तरीके से ही करना होगा। रिजर्व बैंक ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों के लिए बॉन्ड का मूल्य 5,127 रुपये प्रति ग्राम होगा।

आपको बता दें कि ये बॉन्ड आठ साल की अवधि के लिये जारी किए जाते हैं और पांच साल के बाद इससे बाहर निकलने का विकल्प आपके पास होता है। इस बॉन्ड को खरीदने के लिए आपको अपने बैंक, बीएसई, एनएसई की वेबसाइट या डाकघर से संपर्क करना होगा। यहां से इसे डिजिटल तरीके से खरीदा जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com