दिल्ली में कोहरे की मार, यातायात पर बुरा असर, 12 ट्रेनें चल रहीं है देरी से
By: Priyanka Maheshwari Wed, 30 Jan 2019 08:23:43
राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद एक बार फिर से ठंड ने दस्तक दे दी है। कोहरे और धुंध की मार भी काफी देखने को मिल रही है। सड़कों और रेलवे पटरियों पर दृश्यता सामान्य से भी काफी कम हो गई है। खबर आ रही है कि दृश्यता कम होने के चलते 12 ट्रेनें अपने तय समय से देरी से चल रही है।
मंगलवार को भी कोहरे की वजह से 16 ट्रेनें देरी से चलने की खबर सामने आई थी। कोहरे और ठंड के कारण लोगों को ठंड से ठिठुरना पड़ रहा है। जहां रेल पटरियों पर ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है वहीं सड़कों पर भी पहियों की रफ्तार कम हो गई है। दिन में धूप के दर्शन भले ही हो रहे हों लेकिन ठंड से अभी भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
Delhi: 12 trains are running late due to fog and low visibility. pic.twitter.com/WJQXkEGpQk
— ANI (@ANI) January 30, 2019
बता दें कि बीते एक सप्ताह से राजधानी के आस-पास के राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में खूब बर्फबारी और कड़ाके की देखने को मिली। इसका असर दिल्ली तक साफ देखने को मिला। कश्मीर सहित इन राज्यों में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है।