हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली, पांच मौतें, 100 घायल, 5 मेट्रो स्टेशन-स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

By: Pinki Tue, 25 Feb 2020 08:32:39

हिंसा की आग में झुलसी उत्तर पूर्वी दिल्ली, पांच मौतें, 100 घायल, 5 मेट्रो स्टेशन-स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144 लागू

दिल्ली में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA Protest) के विरोध ने हिंसा का रूप ले लिया। सीएए विरोधी और समर्थक बिना जाने समझे एक दूसरे से भिड़ गए। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सात जगहों पर पथराव और आगजनी हुई। दिल्ली हिंसा में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। साथ ही 100 से ज्यादा घायल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा के दौरान हिंसा के नंगे नाच में पांच दिल्लावासियों की मौत ने कई बड़े सवाल खड़े किए हैं।

zafrabad maujpur bhajanpura,schools delhi,riot in delhi over caa,latest delhi news,five dead in delhi violence,delhi violence,delhi news,news ,दिल्ली

रात जब आधी दिल्ली सो रही थी तब भी हिंसा की खबरें आ रही थीं। पूर्वोत्तर दिल्ली कि फिजा में भारी तनाव देखा जा रहा है। लोग डरे हुए हैं। सहमे हुए हैं। धारा 144 लागू कर दी गई है। अगर स्थिति नहीं संभली तो कर्फ्यू लगाने की तैयारी है। रात को दिल्ली पुलिस का साथ देने सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे। फ्लैग मार्च किया गया।

मंगलवार सुबह भी हालात तनावपूर्ण है। सुबह-सुबह पांच मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है। देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी के 45 कॉल आए, जिसमें दमकल की एक गाड़ी पर पथराव किया गया, जबकि एक दमकल की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया। तीन दमकलकर्मी घायल हुए है।

zafrabad maujpur bhajanpura,schools delhi,riot in delhi over caa,latest delhi news,five dead in delhi violence,delhi violence,delhi news,news ,दिल्ली

एहिताहतन जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com