2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को भारत ने दी मंजूरी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Feb 2019 6:34:58
रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 2,700 करोड़ रुपये मूल्य के रक्षा उपकरणों की खरीद को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में स्वीकारोक्ति दे दी है। डीएसी रक्षा उपकरणों की खरीद से संबंधित सर्वोच्च निकाय है।
इसके तहत भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण पोतों की खरीद का अनुमोदन किया गया है। ये प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों की ट्रेनिंग के लिए प्रयोग होंगे। बता दें कि ये पोत चिकित्सा सेवा, मानवीय सहायता और आपदा राहत मुहैया कराने में सक्षम हैं। इसके अलावा इनसे राहत और खोज अभियान चलाया जा सकता है। इनका उपयोग गैर-लड़ाकू बचाव कार्यों के लिए भी किया जा सकेगा।