कोरोना के साथ अमेरिका में छाया तूफानों का खतरा, चल सकती हैं 111 मील प्रति घंटे से तेज हवा

By: Ankur Sun, 23 Aug 2020 4:43:44

कोरोना के साथ अमेरिका में छाया तूफानों का खतरा, चल सकती हैं 111 मील प्रति घंटे से तेज हवा

लंबे समय से कोरोना का कहर पूरी दुनिया को परेशान कर रहा हैं। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 2.32 करोड़ को पार कर चुका हैं। अमेरिका में ये हालात सबसे ज्यादा गंभीर दिखाई दे रहे हैं जहां संक्रमितों की संख्या 58 लाख को पार कर चुकी हैं और मौतों की संख्या 1.80 लाख के करीब हैं। लेकिन अमेरिका में कोरोना के कहर के साथ अब तूफानों का खतरा भी मंडरा रहा हैं। जी हां, माना जा रहा हैं कि अगले सप्ताह (सोमवार या मंगलवार) तक तूफान लॉरा अमेरिका के फ्लोरिडा और खाड़ी तट पर पहुंच सकता हैं। इसके अलावा मेक्सिको के यूकेटन प्रायद्वीप से एक और तूफान के अमेरिका से टकराने की संभावना है।

अमेरिका के राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार नया चक्रवाती तूफान शुक्रवार सुबह उत्तरी लीवार्ड प्रायद्वीप के पूर्वी-दक्षिणी पूर्वी में 370 किलोमीटर दूर था। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली हैं। यह 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। तूफान केंद्र ने कहा है कि यह दोबारा भी बन सकता है। यह विकराल तूफान का रूप धारण कर सोमवार या मंगलवार को फ्लोरिडा और उसके बाद खाड़ी तट से टकरा सकता है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस वर्ष कई बड़े तूफानों की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि हमें इस साल फिर से बड़ी गतिविधियां होने के संकेत मिले हैं। मौसम विज्ञानी फिल क्लॉटजबेक का कहना है कि, हमारा अनुमान है कि 2020 में अटलांटिक बेसिन हैरिकेन मौसम की गतिविधि सामान्य से ऊपर होगी। उनका कहना है कि जिन हैरिकेन तूफान की श्रेणी 3 से 5 होगी, वो बड़े तूफान बन जाएंगे। इनसे करीब 111 मील प्रति घंटे और इससे अधिक गति की तेज हवाएं चलेंगी।

ये भी पढ़े :

# ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ की पत्नी बोली- पति को मना भी किया था लेकिन उसने एक न सुनी

# यूपी में आतंकी के घर मिला तबाही का सामान, दो मानव बम जैकेट और डेटोनेटर बरामद

# कोरोना के बीच इन शर्तों/सलाहों के साथ सरकार ने दी फिल्म शूटिंग की इजाजत

# कोरोना के बीच सरकार ने दी फिल्म शूटिंग की इजाजत, जारी की गाइडलाइंस

# कांग्रेस में उठी बड़े बदलाव की मांग, 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत पार्टी के 23 बड़े नेताओं ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com