डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर 2 बुजुर्ग यात्रियों की कोरोना वायरस से मौत, 7 भारतीय संक्रमित

By: Pinki Thu, 20 Feb 2020 10:47:06

डायमंड प्रिंसेस क्रूज पर 2 बुजुर्ग यात्रियों की कोरोना वायरस से मौत, 7 भारतीय संक्रमित

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के कारण जापान में योकोहामा बंदरगाह पर खड़े डायमंड प्रिंसेस क्रूज में 2 बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्टों में सरकारी सूत्रों के हवाले जानकारी दी गई कि क्रूज के 2 बुजुर्ग यात्रियों की मौत हो गई। सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ तथा अन्य मीडिया ने बताया कि एक महिला और एक पुरुष वायरस से संक्रमित थे और दोनों की मौत हो गई। दोनों की उम्र 80 वर्ष के आस-पास थी। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से हालांकि कोई बयान नहीं आया है। इस क्रूज में कोरोना वायरस संक्रमण के 600 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई थी लेकिन इससे किसी की मौत का यह पहला मामला है।

बता दे, क्रूज पर सवार सात भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जहाज पर 138 भारतीय हैं, जिनमें 132 क्रू और छह यात्री हैं। जहाज पर कोरोना के 79 और नए पीड़ितों का पता चला है।

इंडियन कंपनी ने कर दिखाया, मिला कोरोना का तोड़

40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

चीन में कोरोना के मरीजों में दिखा फिट रहने का जज्बा, देखे वीडियो

diamond princess cruise,coronavirus,elderly passengers,two elderly passengers died,diamond princess cruise japan,world news ,कोरोना वायरस

आपको बता दे, चीन में कोरोनो वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़तक 2118 हो गई है, जबकि इसके संक्रमित मामले बढ़कर 74,576 हो गए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने गुरुवार को कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों से बुधवार को 114 लोगों की मौत की सूचना मिली।

diamond princess cruise,coronavirus,elderly passengers,two elderly passengers died,diamond princess cruise japan,world news ,कोरोना वायरस

चीन में प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है। दरअसल, पिछले दो महीनों से हर दिन कोरोना वायरस की वजह 100 से ज्यादा लोग मारे जा रहे थे। 12 फरवरी को तो अकेले 248 मौतें हुई थीं। लेकिन अब इसमें ला,ओ दिखाई दी है। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या पिछले पांच दिनों से 98 रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com