मचा हड़कंप / आगरा में सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव, 2 हजार क्वारंटीन

By: Pinki Sat, 18 Apr 2020 11:09:24

 मचा हड़कंप / आगरा में सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव, 2 हजार क्वारंटीन

उत्तर प्रदेश (Coronavirus in Uttar Pradesh) के आगरा (Coronavirus in Agra) जिले में एक सब्जी बेचने वाले के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। आसपास की बस्ती में इसे लेकर दहशत फैल गई है। खबर मिलने के बाद तकरीबन दो हजार लोगों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। यह चिंताजनक मामला आगरा के थाना हरीपर्वत के फ्रीगंज क्षेत्र के चिम्मन लाल बाड़ा का है।

शुक्रवार रात केजीएमयू से आई 24 संक्रमितों की रिपोर्ट में यह सब्जी वाला भी शामिल है। इसके बाद यह क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। स्वास्थ विभाग की टीम सब्जी विक्रेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है। हरीपर्वत थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया कि फ्रीगंज रोड एरिया में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

संक्रमित के परिजन ने बताया कि उसने लॉकडाउन में ही सब्जी बेचना शुरू किया था। इससे पहले वह ऑटो चलाता था। आमदनी बंद होने पर सब्जी और फल बेचने लगा। सब्जियां सिकंदरा मंडी से लाता था। पांच दिन पहले उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद टेस्ट कराने के लिए वह खुद ही जिला अस्पताल गया था। वहां उसे भर्ती कर लिया गया।

शनिवार को आगरा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 24 नये मामले आने के साथ जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है। आगरा में कुल पांच लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई है जबकि 13 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी है। जिले में संक्रमित लोगों में 73 का संबंध दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से है।
बता दे, उत्तर प्रदेश के 49 जनपदों में अभी तक कुल 974 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिनमें से 590 केस तबलीगी जमात से संबंधित हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना से 14 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में अभी भी कोरोना के 852 एक्टिव केस हैं। शनिवार को पूरे प्रदेश में 125 नए केस सामने आए हैं जिसमें 86 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com