मप्र में संक्रमण / 9 दिन पहले 3 लेकिन अब 12 जिले रेड जोन में, मरीजों की संख्या बढ़कर 1341 हुई

By: Pinki Fri, 17 Apr 2020 2:44:18

 मप्र में संक्रमण / 9 दिन पहले 3 लेकिन अब 12 जिले रेड जोन में, मरीजों की संख्या बढ़कर 1341 हुई

मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश के शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो गया है, जबकि एक सप्ताह पहले यह 9वें नंबर पर था। उस समय प्रदेश में सिर्फ 229 कोरोना के मरीज थे, 15 लोगों की संक्रमण से मौत हुई थी। गुरुवार तक मरीजों की संख्या बढ़कर 1341 हो गई है। 55 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि 64 लोग संक्रमण को परास्त कर सकुशल घर लौटे भी हैं। राहत की बात यह भी है कि प्रदेश के आधे जिले फिलहाल ग्रीन जोन में है, यानी वहां पिछले सात दिनों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले एक हफ्ते में ही प्रदेश के 9 और जिले रेड जोन में आ गए हैं। 7 अप्रैल तक सिर्फ तीन जिले इंदौर, भोपाल और मुरैना रेड जोन में थे, लेकिन बुधवार तक इनकी संख्या बढ़कर 12 हो गई है। रेड जोन में उन जिलों को शामिल किया गया है, जिनमें कोरोना के 10 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

ये 12 जिले जो रेड जोन में आ गए

भोपाल
इंदौर
मुरैना
उज्जैन
खरगौन
जबलपुर
बड़वानी
विदिशा
होशंगाबाद
खंडवा
देवास
रतलाम

ये 15 जिले जो ऑरेंज जोन में

ग्वालियर,
शिवपुरी
छिंदवाड़ा
बैतूल
श्योपुर
रायसेन
धार
सागर
शाजापुर
मंदसौर
सतना
टीकमगढ़
आगर मालवा
अलीराजपुर

coronavirus,madhya pradesh,coronavirus outbreak in madhya pradesh,bhopal,indore,covid 19,news,news in hindi ,कोरोना वायरस,मध्य प्रदेश,भोपाल,इंदौर

ये 26 जिले जो ग्रीन जोन में

अनूपपुर
शहडोल
उमरिया
सीधी
सिंगरौली
रीवा
बालाघाट
डिंडोरी
मंडला
सिवनी
नरसिंहपुर
कटनी
निवाड़ी
छतरपुर
पन्ना
दमोह
हरदा
राजगढ़
सीहोर
बुरहानपुर
झाबुआ
नीमच
दतिया
अशोक नगर
गुना
भिंड

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com