राजस्थान में बढ़ रहा रोग, 1400 से ज्यादा कोरोना रोगी मिले; कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार

By: Pinki Tue, 01 Sept 2020 11:15:44

राजस्थान में बढ़ रहा रोग, 1400 से ज्यादा कोरोना रोगी मिले; कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार

राजस्थान में कोरोना का प्रचंड प्रकोप जारी है। सोमवार को राज्य में 1,466 नए पॉजिटिव (Corona Positive) केस सामने आए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81,693 तक पहुंच गया। जयपुर में सबसे ज्यादा 290, कोटा में 235 और जोधपुर में 145 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, 13 मौतें भी हुईं और मरने वालों की संख्या 1056 हो गई। कुल संक्रमित मरीजों में से 65,619 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। इस तरह देखें तो वर्तमान में प्रदेश में 13,825 एक्टिव केस हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी रेट भी अब तक के सर्वाधिक 81.78% पर पहुंच चुका है।

सोमवार को यहां हुई मौतें

सोमवार को जान गंवाने वालों में जयपुर के दो, उदयपुर, टोंक, राजसमंद, नागौर, कोटा, जोधपुर, जैसलमेर, गंगानगर, धौलपुर, बीकानेर और अजमेर का एक-एक शामिल है।

राजस्थान में दोनों पार्टियों के नेता एक के बाद एक संक्रमित होते जा रहे हैं। सांगानेर से भाजपा विधायक अशोक लाहोटी और पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दूसरी तरफ आदर्श नगर विधायक रफीक खान के भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लाहोटी और रफीक खान ने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है। दूसरी तरफ चिकित्सा मंत्री डाॅ। रघु शर्मा के ही सहायक अफसर में संक्रमण की पुष्टि के बाद मंत्रालय में खलबली मच गई।

अनलॉक 4.0 को लेकर जारी ली गाइडलाइन

दो दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा देश भर में अनलॉक 4।0 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के बाद राजस्थान सरकार ने भी अनलॉक 4.0 को लेकर गाइडलाइन जारी किया है।

- कंटेनमेंट जोन में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी और इसे प्रोत्साहित किया जायेगा। स्कूलों में ऑनलाइन एजुकेशन और ‘टेलीकाउन्सलिंग’ एंव संबंधित कार्यो के लिए 21 सितंबर से 50% शैक्षणिक और अन्य कर्मचारियों को स्कूल में बुलाया जा सकेगा। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अलग से एसओपी जारी की जाएगी।

- 21 सितंबर से केवल कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्कूलों के 9 से 12वीं तक के छात्रों को स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाकर अपने शिक्षकों से गाइडेंस प्राप्त करने की अनुमति होगी। हालांकि कंटेनमेंट जोन में ऐसी कोई अनुमति नहीं दी गई है।

बता दें कि अनलॉक 4.0 के तहत सिनेमाहॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर और ऐसे अन्य सभी स्थान बंद रहेंगे। सात सितंबर से मेट्रो रेल का संचालन श्रेणीबद्ध तरीके से हो सकेगा। इसके लिए आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एसओपी जारी की जाएगी।

उधर, कोरोना के साये में राज्य में 6.12 लाख अभ्यर्थियों ने प्री-डीएलएड की परीक्षा दी। 57,426 विद्यार्थी नहीं पहुंचे। वहीं, सिरोही में कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थी एंबुलेंस से केंद्र पर आई। शिक्षक ने उसके लिए पीपीई किट पहनकर ड्यूटी दी। पाली में भी पाॅजिटिव अभ्यर्थी काे केंद्र तक एंबुलेंस में लाया गया और अलग कमरे में परीक्षा दिलाई गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com