2019 के चुनाव को लेकर BJP, RSS और खुद PM मोदी को सता रहा है हार का डर : राहुल गांधी

By: Pinki Thu, 07 Feb 2019 3:42:40

2019 के चुनाव को लेकर BJP, RSS और खुद PM मोदी को सता रहा है हार का डर : राहुल गांधी

गुरुवार को कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कन्वेंशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP), आरएसएस (RSS) और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) डरे हुए हैं। बीजेपी (BJP) और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अभी से चुनाव में हार मान ली है। हमारे कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भ्रष्‍टाचार को लोगों के सामने बेनकाब किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी (BJP) को बता दिया है कि इस बार वो जनता को गुमराह नहीं कर पाएगी।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, नरेंद्र मोदी के हावभाव और चेहरे को आप ध्‍यान से देखें तो आपको पता चल जाएगा कि वो घबरा गए हैं। आरएसएस चाहता है कि हिन्दुस्तान को नागपुर से चलाया जाए। यही कारण है कि न्यायपालिका से लेकर सीबीआई और अहम पदों पर आरएसएस के लोग बैठाए जा रहे हैं। जब कभी भी देश में उदारवाद की बात होगी तो हर किसी को डॉ. मनमोहन सिंह जी की बात करनी ही पड़ेगी। अल्पसंख्यकों ने हमेशा देश के लिए बड़ा योगदान दिया है।

बीजेपी के लिए नरेंद्र मोदी सिर्फ एक चेहरा मात्र हैं। सरकार चलाने का पूरा रिमोट आरएसएस ने अपने पास ले रखा है। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह कहते हैं कि भारत सोने की चिड़िया है। इसका मतलब है कि वह देश को एक प्रोडक्‍ट मानते हैं। प्रोडक्‍ट कुछ विशेष लोग ही इस्‍तेमाल करते हैं। हमारा मानना है कि देश एक नदी की तरह है, जिसका फायदा किसी विशेष को न मिलकर सभी धर्म, जाति और देश के हर व्‍यक्‍ति को मिलना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com