हिमाचल : कांग्रेस विधायक ने महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारा, जवाब में कॉन्स्टेबल ने भी जड़ा थप्पड़, देखे विडियो
By: Priyanka Maheshwari Fri, 29 Dec 2017 4:59:16
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शुक्रवार के हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस विधायक आशा कुमारी एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारते दिखाई दे रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कांग्रेस भवन के बाहर तैनात कांस्टेबल ने एआईसीसी की सचिव और डलहौजी की विधायक आशा कुमारी को रोकने की कोशिश की, इस पर विधायक गुस्सा हो गईं और कथित तौर पर उन्होंने कांस्टेबल को एक थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में कॉन्स्टेबल ने भी कथित तौर पर विधायक को थप्पड़ मारा।
विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री धनी राम शांडिल सहित अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। एक अन्य विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुकेश अग्निहोत्री भी आशा कुमारी के साथ थे।
राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए हिमाचल प्रदेश के दिनभर के दौरे पर हैं। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान नौ नवंबर को हुए थे।
#WATCH Shimla: Congress MLA Asha Kumari assaults woman constable, gets slapped back. She was being allegedly denied entry by Police in Rahul Gandhi's review meeting (amateur video) pic.twitter.com/puvMRnHKss
— ANI (@ANI) December 29, 2017