रोमांच से भरी है जिनपिंग की लव स्टोरी, सिर्फ 40 मिनट में लिया जीवनभर साथ रहने का फैसला

By: Pinki Fri, 11 Oct 2019 11:17:43

रोमांच से भरी है जिनपिंग की लव स्टोरी, सिर्फ 40 मिनट में लिया जीवनभर साथ रहने का फैसला

दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) का चेन्नई में पूरे ठाठ के साथ स्वागत किया गया। शी जिनपिंग का हिंदुस्तान में जिस तरह से स्वागत हुआ, उसने उन्हें मंत्रमुग्ध कर दिया। यहां पर पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को विशेष बनाते हुए दो खास गिफ्ट दिए। इनमें एक डांसिंग सरस्वती की तंजावुर पेंटिंग और ब्रांचेड अन्नम लैंप शामिल है। इन दोनों की खूबसूरती और विशेषताएं इन्हें बेशकीमती बनाती है। ब्रांचेड अन्नम लैंप 108 किग्रा वजनी है तो लकड़ी पर बनी ये खास पेंटिंग तीन फीट ऊंची और चार फीट चौड़ी है।

बता दे, सितंबर 2014 में जब शी जिनपिंग तीन दिन के दौरे पर भारत आए थे जब उनके साथ उनकी पत्नी पेंग लियुआन भी थीं। लेकिन इस बार शी जिनपिंग अकेले आए हैं। बता दें कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग की पत्नी पेंग लियुयान काफी लोकप्रिय हैं।

पेंग लियुयान चीन की एक लोक‍गीत गायिका हैं और उन्हें बेहद ताकतवर माना जाता है। पेंग करीब तीन दशक तक सुपरस्टार रहीं। पेंग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से शादी करने के पहले चीन की सबसे चर्चित गायिका के तौर पर जानी जाती थीं। शी जिनपिंग से पेंग लियुआन की शादी 1987 में हुई थी। कहते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात 1986 में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी और पेंग को जिनपिंग के साथ जिंदगी भर का रिश्ता जोड़ने का फैसला लेने में सिर्फ 40 मिनट लगे थे।

बताया जाता है कि अब तक चीनी राष्ट्रपति के विदेशी दौरों में उनकी पत्नी को जान-बूझकर दूर रखा जाता था, लेकिन पेंग लियुयान ने भारत आकर वो परंपरा तोड़ दी थी। पेंग चीन के आधुनिक राजनीतिक इतिहास में दूसरी सर्वाधिक रसूख वाली महिला हैं। उनसे पहले कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व चेयरमैन माओत्से तुंग की पत्नी जियांग किंग का नाम लिया जाता है।

चीन के पूर्व नेता देंग जियाओपिंग से लेकर हू जिंताओ तक की पत्नियों ने पर्दे के पीछे रहकर ही काम किया। विदेशों में पेंग की तुलना फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा से की जाती है।

पेंग चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी में सबसे कम उम्र में मेजर जनरल बनने वाली पहली नागरिक हैं। द पेअनी फेयरी के नाम से प्रसिद्ध पेंग पेंग को 'द पिअनी फेयरी' भी कहा जाता है। दरअसल चीन में लियुआन का मतलब होता है 'अलबेला सौंदर्य'। पेंग विश्व स्वास्थ्य संगठन की सद्भावना दूत भी रह चुकी हैं।

बता दे, जिनपिंग का ये अनौपचारिक दौरा है। मोदी-जिनपिंग की ये दूसरी अनौपचारिक मुलाकात होगी। इसके पहले दोनों नेता 14 बार मिल चुके हैं। 2018 में पीएम मोदी ने वुहान में चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। शी जिनपिंग का ये दौरा 48 घंटों का होगा। इस दौरान पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच आतंकवाद, व्यापार, सीमा विवाद समेत अहम मसलों पर बातचीत होगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com