कोरोना: चीन में फंसे इंड‍ियन कपल ने लगाई भारत सरकार से मदद की गुहार, कहा - 'प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालिए'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Feb 2020 10:28:15

कोरोना: चीन में फंसे इंड‍ियन कपल ने लगाई भारत सरकार से मदद की गुहार, कहा - 'प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालिए'

कोरोना वायरस (कोविड-19) की वजह से 1800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 1775 लोगों की मौत सिर्फ चीन में हुई है। चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित 2,048 नए कन्फर्म मामले सामने आए हैं। चीन का वुहना शहर जहां से यह वायरस फैला वहां सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग डर के मारे घरों में कैद है। चीन की सरकार ने लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है। इन्ही फंसे लोगों में से एक भारतीय कपल ने सोशल मीड‍िया पर वीड‍ियो पोस्ट कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। यह कपल चीन के विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर पद पर तैनात हैं।

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण कोरिया ने अपनाई ये अनोखी तरकीब

40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

कोरोना वायरस : चीन से अच्छी खबर, ठीक हुए 10000 से ज्यादा मरीज

china,coronavirus,couple,wuhan,appeal,rescue,coronavirus news,news,world news ,कोरोना वायरस,चीन

चीन के वुहान शहर में यूपी के एटा ज‍िले के जलेसर कस्बे के रहवासी पति-पत्नी कोरोना वायरस की दहशत की वजह से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे है। उन्होंने भारत सरकार से स्वदेश लौटने के लिए मदद मांगी है। जलेसर निवासी आशीष यादव लंबे समय से चीन में काम कर रहे हैं। उनकी पत्नी नेहा यादव वहीं से पीएचडी कर रही हैं। आशीष यादव ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से यहां पर बहुत दहशत है। लोग घरों में कैद हैं। सड़कों पर सन्नाटा छाया रहता है। पिछले 3 दिनों से खाने की परेशानी हो रही है। घरों के अंदर ही खाना का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है। 1 फरवरी को उन्हें इंडिया आना था। उसी दिन अचानक पत्नी नेहा की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में हम नहीं आ सके। पिछले 8 दिनों ने भारत और चीन की सरकार को बता रहे हैं कि हमें भारत जाना है लेकिन दोनों तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है। आशीष यादव ने बताया कि अभी हम इंडिया आने के लिए सभी नेताओं को ट्वीट कर चुके हैं। किसी ने भी हमारा जवाब नहीं दिया।

इनके साथ सहारनपुर और शाहजहांपुर के लोग भी हैं जो देश में आना चाहते हैं। सहारनपुर के रहने वाले अब्दुल सत्तार और शाहजहांपुर के गौरव शुक्ला सहित 22 लोग वहां फंसे हैं।

कहीं चीन की लैब से तो पैदा नहीं हुआ कोरोना वायरस, रिसर्च में सामने आई चौकाने वाली बात!

चीन कोरोना वायरस से संक्रमित 84,000 करोड़ से ज्यादा के नोट करेगा नष्ट!

china,coronavirus,couple,wuhan,appeal,rescue,coronavirus news,news,world news ,कोरोना वायरस,चीन

आशीष की पत्नी नेहा यादव ने एक वीड‍ियो जारी करते हुए कहा क‍ि मैं यहां चाइना के वुहान शहर में रह रही हूं। मैं यहां कंप्यूटर साइंस से पीएचडी कर रही थी। हम यहां पर भारत सरकार से अपील करते हैं कि प्लीज, हमें यहां से बाहर निकालिए। हम यहां पर बुरी तरह फंस गए हैं। यहां पर दिन प्रत‍िद‍िन कंडीशन बहुत खराब होती जा रही है। ऐसा लगता ही नहीं कि यहां पर जल्दी ही सुधार होगा। यहां बहुत सारे इंडियंस हैं। अभी भी जो बाहर जाना चाहते हैं, उन्हें कोई उम्मीद नहीं दिख रही। भारत सरकार हमारी हेल्प कीजिए ताकि हम यहां से निकल सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com