CEO की मौत के साथ ही दफ्न हो गया 1350 करोड़ की क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को एक्सेस करने का पासवर्ड, लाखों ग्राहक परेशान
By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Feb 2019 10:47:52
एक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) कंपनी क्वाड्रिगा सीएक्स (Quadriga Cxcrypto) के सीईओ गेराल्ड कॉटन (Gerald Cotten) की बीमारी के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उनके पास 190 मिलियन डॉलर यानी 1350 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी को एक्सेस करने का पासवर्ड था। अब उनकी मौत के बाद उनके कस्टमर अपने एकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।
दरअसल, गेराल्ड का लैपटॉप, ईमेल एड्रेस और मैसेजिंग सिस्टम सब कुछ एनक्रिप्टेड है। उनके अलावा पासवर्ड की और कोई जानकारी भी नहीं है क्योंकि सारे फंड को वह अकेले ही हैंडिल करते थे। उनकी ये चिंता भी जायज़ भी थी क्योंकि पिछले साल ही दुनिया के सबसे ज्यादा एक्टिव डिजिटल एक्सचेंजों को हैक करने को लेकर कम से कम पांच बड़े हमले हो चुके हैं। कंपनी के सोशल मीडिया पेज के माध्यम से बताया गया है कि गेराल्ड की मौत उस दौरान हुई, जब वह भारत की यात्रा पर थे। यह भी बताया गया कि वह भारत में अनाथ बच्चों के लिए एक अनाथालय खोलने वाले थे।
गेराल्ड की पत्नी जेनिफर राबर्टसन ने कनाडा की एक कोर्ट में क्रेडिट प्रोटेक्शन की अपील दायर की है। 31 जनवरी 2018 को क्वाड्रिगा सीएक्स ने अपनी वेबसाइट के माध्यम से नोवा स्कॉटिया सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि उन्हें अनुमति दी जाए, जिससे वह अपनी आर्थिक समस्या को हल कर सकें। कंपनी ने अपने बयान में कहा, 'पिछले कुछ हफ्तों से हमने अपनी आर्थिक समस्या को हल करने की कई कोशिशें की हैं। हमने क्रिप्टोकरंसी अकाउंट का पता लगाने और उसे सुरक्षित करने की कोशिश की है। हमें अपने कस्टमर्स को उनके डिपॉजिट के हिसाब से पैसा देना है लेकिन हम ऐसा करने में असमर्थ हैं क्योंकि हम उस अकाउंट को ही ऐक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।'