राजस्थान : दुकान में लगी आग से खाक हुआ सामान और नगदी, लगभग 20 लाख का हुआ नुकसान

By: Ankur Thu, 29 Oct 2020 1:12:11

राजस्थान : दुकान में लगी आग से खाक हुआ सामान और नगदी, लगभग 20 लाख का हुआ नुकसान

नागौर के खींवसर में बीते दिन दुकान में भीषण आग लगी जिसमें 20 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। कस्बे में राजीव चौक क्षेत्र में तीन पार्टनर बालाजी सेल नाम से दुकान चला रहे हैं। सेल की दुकान में मंगलवार रात को 11 बजे अचानक आग लगने से पूरी दुकान में आग फैल गई। आग इतनी जल्दी से फैली कि पूरे सेल की दुकान व गोदाम एवं रहवासी कमरों तक आग फैल गई। जिसके कारण लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।

सेल मालिक के पार्टनर जगदीश व मनीराम एवं राकेश निवासी डूंगरास आथूणा तहसील बिदासर जिला चूरु ने मिलकर कस्बे के राजीव चौक क्षेत्र में एक मकान किराए लेकर बालाजी सेल नाम से दुकान लगाई। अचानक आग लगने से बालाजी सेल में रखा मनिहारी सामान, खिलौने, प्लास्टिक व कॉस्मेटिक, रेडीमेड कपड़े व अन्य रेडिमेड सामान एवं दो लाख पचास हजार नगद आदि जलकर राख का ढेर हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार इस आग दुर्घटना में करीब बीस लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट होना बताया गया है तथा जिस मकान को किराए लेकर सेल लगाई गई उस मकान में आग से छत पट्टियां एवं दरवाजे व खिड़की तथा दीवारें तमाम जलकर नष्ट हो गए तथा दीवारों में दरारें पड़ गई है। घटना के बाद मकान मालिक ने बताया कि इस मकान में आग लगने से 18 से 22 लाख तक का मकान निर्माण कार्य का नुकसान हुआ है। आग दुर्घटना की सूचना मिलने पर खींवसर पटवारी आईदान राम ने मौके पर पहुंचकर व मौका मुआयना करके रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को अवगत कराया गया है।

ये भी पढ़े :

# कोटा : फैक्ट्री पर छापामार जब्त की गई विभिन्न ब्रांड की सिगरेट, कोटपा एक्ट उल्लंघन के तहत कार्रवाई

# सीकर : जारी हैं मिलावट के खिलाफ अभियान, मिठाई की अवैध फैक्ट्री पर मारा छापा, नष्ट किया माल

# जोधपुर : बेखौफ हो रहे अपराधी, पहले ज्वैलर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, थाने में शिकायत की तो बरसाई गोलियां

# राजस्थान : चार साल पहले बेरहम पति ने पत्नी को जलाकर काटे थे अंग, बेटी की गवाही के बाद हुई उम्रकैद की सजा

# ऑनलाइन शॉपिंग करें जरा संभलकर, प्राइज ऑफर और सस्ते दामों के साथ इस तरह हो रही हैं सायबर ठगी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com