टि्वटर पर आईं मायावती तो तेजस्वी यादव बोले- शुक्रिया, आपने मेरी बात मानी, मुझे बहुत खुशी हुई

By: Pinki Wed, 06 Feb 2019 1:37:34

टि्वटर पर आईं मायावती तो तेजस्वी यादव बोले- शुक्रिया, आपने मेरी बात मानी, मुझे बहुत खुशी हुई

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) आखिरकार सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म टि्वटर पर सक्रिय हो गई हैं। हालाकि मायावती (Mayawati) का टि्वटर अकाउंट पिछले साल अक्टूबर महीने में ही बना दिया गया था लेकिन पहला ट्वीट 22 जनवरी 2019 को किया गया। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'हेलो, भाई और बहनों। मैं आदर सम्मान के साथ टि्वटर परिवार से खुद का परिचय करा रही हूं। यह मेरी शुरुआत है। भविष्य की बातचीत, टिप्पणी @sushrimayawati आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर होंगी। शुक्रिया।'

आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को उनका टि्वटर पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आपने टि्वटर पर आने के मेरे आग्रह को माना उसके लिए शुक्रिया। तेजस्वी यादव के ट्वीट के बाद ही लोगों को महसूस हुआ कि मायावती टि्वटर पर आई गईं हैं। तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'आखिरकार आपको यहां देखकर खुशी हुई। हमारी 13 जनवरी को लखनऊ में हुई बैठक में टि्वटर ज्वाइन करने के मेरे आग्रह को मानने और उसका सम्मान करने पर खुशी हुई।' मायावती का टि्वटर हैंडल बुधवार सुबह तक वेरिफाइड नहीं था, लेकिन तेजस्वी यादव ने जैसे ही उन्हें ट्वीट करते हुए बधाई दी तो उनके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती गई। फिर बुधवार 10 बजे के करीब वह वेरिफाइड हो गया।

खबर लिखे जाने तक उनके फॉलोवर्स की संख्या करीब 20 हजार हो गई है। वहीं मायावती अभी @Twitter Support को फॉलो कर रहीं हैं। बसपा के दूसरे नंबर के नेता सतीश मिश्रा भी ट्विटर पर सक्रिय नहीं हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि वे भी जल्ट टि्वटर पर दिखाई देंगे। वहीं बसपा कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मायावती ने पहली बार ट्विटर के माध्यम से लोगों और मीडिया से संवाद करने का फैसला किया है। उनका ट्विटर अकाउंट है...@ShushriMaywati। बयान में कहा गया है कि मीडिया इस हैंडल से ट्वीट की जाने वाली सूचनाओं का इस्तेमाल अपनी खबरों के लिए कर सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com