‘बदला’: 3 साल में अमिताभ की सबसे बड़ी ओपनिंग, उम्मीदों से ऊपर रहा पहला दिन
By: Geeta Sat, 09 Mar 2019 2:55:30
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने बॉक्स ऑफिस (Badla Box Office Report) पर पहले दिन उम्मीदों से ज्यादा का कारोबार किया है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले दिन 4-5 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। ‘बदला’ ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए पहले दिन 5.94 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पिछले तीन सालों में प्रदर्शित हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग है। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ का कारोबार किया था। इससे पहले उनकी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ आई ‘पिंक (Pink)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.32 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अगर बात सुजॉय घोष की करेंगे तो उनकी विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘कहानी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी।
#Badla goes from strength to strength on Day 1... Picked up speed late afternoon onwards at metros, with appreciable growth in evening... Strong word of mouth has come into play... Should witness substantial growth on Day 2 and 3... Fri ₹ 5.04 cr. India biz. Gross: ₹ 5.94 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2019
‘बदला (Badla)’ का निर्माण शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने किया है। अगर उनकी पिछली निर्मित फिल्मों पर नजर डालें तो उनकी फिल्म ‘जीरो (ZERO)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 19.35 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं गत वर्ष ही प्रदर्शित हुई उनके द्वारा ही निर्मित दूसरी फिल्म ‘इत्तेफाक’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.05 करोड़ की ओपनिंग ली थी
इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने काम किया था। वैसे तो गत वर्ष प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)’ ने प्रदर्शन के पहले दिन हिन्दी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 51 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी, लेकिन इस फिल्म को अमिताभ की न मानकर आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म माना गया था।