
राजस्थान के हनुमानगढ़ में गुरुवार सुबह एक अज्ञात महिला का शव पीलीबंगा थाना क्षेत्र के चक 26 एसटीजी के पास नाहर में पाया गया। शव की हालत देखकर नहर में बहकर आना बताया जा रहा है। शव की सूचना मिलने पर पीलीबंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।
जानकारी अनुसार, शव को ग्रामीणों की मदद से नहर से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवाया है। मौके पर पहुंचे एएसआई हंसराज ने बताया कि करीब 30 वर्षीय शव के ट्रैक सूट पहना हुआ है। जिसका चेहरा पूरी तरह क्षत विक्षत हो चुका है। घटना को लेकर अभी कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।














