मनोहर पर्रिकर की बीमारी का कोई उपचार नहीं, परमात्मा की कृपा, वह अब तक ज़िन्दा हैं : BJP विधायक माइकल लोबो
By: Priyanka Maheshwari Tue, 05 Feb 2019 12:59:30
बीजेपी (BJP) विधायक और गोवा (Goa) विधानसभा के डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो (Michael Lobo) का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गोवा में तब तक सुरक्षित है, जब तक मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) राज्य के मुख्यमंत्री हैं। लोबो का कहना है कि जिस दिन मनोहर पर्रिकर गद्दी छोड़ देते हैं, या उन्हें कुछ हो जाता है, राज्य की BJP-नीत गठबंन सरकार के लिए संकट पैदा हो जाएगा। जब तक मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री हैं, कोई संकट नहीं है। बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने आगे कहा कि 'वह (गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर) बहुत बीमार हैं। लोगों को समझना होगा कि वह बीमार हैं। जो बीमारी उन्हें है, उसका कोई उपचार नहीं है। परमात्मा की कृपा है, वह अब तक ज़िन्दा हैं। परमात्मा ने उन्हें काम करते रहने का आशीर्वाद दिया है।"
Deputy Speaker of the Goa Legislative Assembly&BJP MLA Michael Lobo on Goa CM Manohar Parrikar: He is very unwell. People have to understand that he is sick. The ailment that he has got has got no cure. With Gods blessings, he is still living. God has given him blessings to work https://t.co/xRLkX9YWwb
— ANI (@ANI) February 5, 2019
इससे पहले माइकल लोबो उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने गोवा दौरे के पर गए राहुल गांधी की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध की सादगी और विनम्रता की प्रशंसा गोवा के लोगों और देशभर के लोगों द्वारा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा राहुल वह बहुत ही सिंपल आदमी हैं और गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है। माइकल लोबो ने कहा, 'अस्वस्थ चल रहे हमारे मुख्यमंत्री की तबीयत का हाल जानने के लिए विशेष दौरे पर राहुल गांधी आए। उनकी सादगी और विनम्रता को सभी गोवावासियों और भारतीयों को सराहना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि 'वह एक बहुत ही सरल व्यक्ति हैं और उनके जैसे नेता की गोवा और भारत को आवश्यकता है।' लोबो ने कहा कि ' अपने निजी दौरे के दौरान राहुल गांधी विशेष तौर पर मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने विधानसभा आए। उन्होंने उनकी तबीयत का हाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।'