पाकिस्तान / बिस्कुट के विज्ञापन पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे लोग, मंत्रियों ने कहा- हम अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे

By: Pinki Sat, 10 Oct 2020 10:51:57

 पाकिस्तान / बिस्कुट के विज्ञापन पर मचा बवाल, सड़कों पर उतरे लोग, मंत्रियों ने कहा- हम अश्लीलता बर्दाश्त नहीं करेंगे

पाकिस्तान (Pakistan) में बिस्कुट के विज्ञापन को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस विज्ञापन में मॉडल महविश हयात (Pakistani Model Mahwish Hayat) पारंपरिक कपड़ों में डांस करते हुए ​विज्ञापन वाले बिस्कुट को देश का बिस्कुट बता रही हैं। कुछ लोग इस विज्ञापन को अश्लील बता रहे है। विरोध कर रहे लोग इस विज्ञापन में महविश के डांस को मुजरा बता रहे हैं। इस विज्ञापन को लेकर विरोध और प्रदर्शन कर रहे हैं। विरोध करने वालों ने पाकिस्तान की इमरान सरकार से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पाकिस्तान का एक धड़ा इस विज्ञापन को महिलाओं की आजादी से जोड़कर देख रहा है और इसे सही ठहरा रहा है।

विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

हैरत तो यह है कि इस बिस्किुट के विज्ञापन के विरोध में आम लोग तो सड़कों पर उतर आए ही हैं, वहीं दूसरी ओर मंत्री भी इस विज्ञापन पर उंगलियाँ उठा रहे हैं। वे इस विज्ञापन को अश्लील बता रहे हैं और इसपर तत्काल पाबंदी लगाने की मांग कर रहे हैं। विरोध करने वालों ने पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पेमरा) के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि पेमरा ने विरोध की संजीदगी को समझते हुए इसके कंटेट पर विचार करने की बात कही है।

विज्ञापन के नाम पर मुजरा

विज्ञापन में अभिनेत्री के संग ही अन्य कलाकार झूमते-गाते और हंसते-नाचते हुए नजर आ रहे हैं। वहां के सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन को लेकर बहस छिड़ी हुई है। एक यूजर ने इसे विज्ञापन के नाम पर मुजरा बताते हुए पूछा कि पाकिस्तान में पेमरा नाम की कोई संस्था है भी या नहीं?

विज्ञापन को कुछ लोगों का मिला समर्थन

इसके जवाब में विज्ञापन का समर्थन करने वाली एक महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस समाज को हंसती, मुस्कुराती, गाती- झूमती महिलाओं से नफरत है। इस समाज को सिर्फ सहमी, खौफजदा और रोती हुई औरतें पसंद हैं। पाकिस्तान के टीवी पर जब गमगीन औरतें के किस्से दिखाए जाते हैं तब किसी को कोई आपत्ति नहीं होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com